69वां अखिल भारतीय सहकारी सप्ताह 14 नवम्बर से 20 नवम्बर तक मनाया

*************************
मन्दसौर। जिला सहकारी संघ मर्यादित, जिला मंदसौर के तत्वावधान में सहकारी सप्ताह मनाया गया। इस अवसर पर ‘‘सहकारिता का विकास एवं निकट भविष्य की संभावना’’ विषय पर संगोष्ठी पर आयोजन किया गया। सहकारिता सप्ताह में सर्वप्रथम 14 नवम्बर को ‘‘मोमीन बुनकर सहकारी मर्या. संस्था’’ खिलचीपुरा मंदसौर से किया गया। इस अवसर पर हाथ करघा जिला संघ अधिकारी ने संस्था के बारे में बताया कि संस्था में हाथ करघा उद्योग के अंतर्गत बनने वाली स्वदेशी चद्दर एवं बेडशीट की मांग सम्पूर्ण देश के अलावा विदेश में भी होती रहती है। कार्यक्रम के अतिथि सहकारिता संगठन सहकार भारती से जिला महामंत्री राहुल राठौर, उपाध्यक्ष सुरेश राठौर उपस्थित रहे। जिला राज्य संघ के आर.पी. कुमावत ने संस्था के संचालन व कार्य योजना के बारे में जानकारी दी। जिला सहकारी संघ मर्यादित मंदसौर द्वारा सहकारी सप्ताह का समापन कार्यक्रम 20 नवम्बर को जिला सहकारी केन्द्रीय बैंक मर्यादित प्रधान कार्यालय मंदसौर में आयोजित किया गया।
समापन कार्यक्रम में मुख्य अतिथि सहकार भारती जिला अध्यक्ष शत्रुंजय सोनी, जिला महामंत्री राहुल राठौर, जिला सहकारी केन्द्रीय बैंक एम.डी. पी.एन. यादव, सहायक पंजीयक आर.सी. कनेष एवं विभिन्न संस्थाओं के पदाधिकारी उपस्थित रहे।