अहिरवार समाज के अध्यक्ष पद पर लालजी पत्रकार निर्वाचित

अहिरवार समाज के अध्यक्ष पद पर लालजी पत्रकार निर्वाचित
मंदसौर। अहिरवार समाज का निर्वाचन रविवार को संजय गांधी उ़ध्यान मंदसौर मे सम्पन्न हुआ, जिसमे कुल 1269 मतदाताओं ने मतदान किया। पत्रकार गौपाल चौहान लालजी 41 मतो से विजय घोषित हूए।
निर्वाचन अधिकारी ने बताया की अहिरवार समाज के चुनाव विधिविधान से अधिकृत निर्वाचनक्रतोंओं की टीम द्वारा कल 21 सितंबर 2025 रविवार को सम्पन्न करवाए गये। निर्वाचन मे प्रातः8 बजे से मतदान शुरू हुआ, जिसके बाद 3 बजे से मतगणना हुई जो शाम 6.20 बजे तक चली। निर्वाचन मंदसौर नीमच चितोड़गढ़, प्रतापगढ़ चार जिलों के समाजनों ने चुनाव मे मतदान किया। गुराड़िया देदा निवासी गोपाल चौहान लालजी को 517 मत, माल्या खेरखेड़ा निवासी चन्द्र शेखर को 476, गुजरदा निवासी रमेश अहिरवार को 259 मत प्राप्त हुए। 17 मत अवैध होकर खारिज माने गये। निर्वाचन मे अध्यक्ष पद हेतू कुल तीन उम्मीदवारों के बीच दो उम्मीदवारों बीच कांटा टक्कर के चलते मतगणना मे पत्रकार गौपाल चौहान लालजी 41 मतों से विजयी रहे। लालजी कि पेनल मे रूपलाल अहिरवार बुगलिया, राजू अहिरवार दिलावरा, शांतिलाल अहिरवार बोहराखेड़ी विजय रहे। विजय प्रत्याक्षी के प्रतिदंदी की आप्पती पर पुनःमतगणना हुई जिसमे 41 मतो से लालजी विजय घोषित हुए।


