अपराधमध्यप्रदेशरतलाम

नर्सिंग कालेज के नाम पर फर्जीवाड़ा करने वाला 10 हजार का इनामी फरार आरोपी नवीन सैनी गिरफ्तार

////////////////////////////////////

 

आरोपी द्वारा मंदसौर, नीमच, उज्जैन एवम उदयपुर में संचालित किए जा रहे है नर्सिंग कॉलेज

रतलाम – वर्ष 2015 मे मोहन नगर रतलाम मे डॉक्टर एम.बी. शर्मा नर्सिंग कलेज काटजू नगर रतलाम में जनरल नर्सिंग स्टूडेन्ट (जीएएम) की प्रथम एवं ततीय वर्ष की परिक्षायें सम्पादित हो रही थी । जिसमें विभिन्न कलेजो के छात्र छात्राये परिक्षा में सम्मिलित हुये। इस परिक्षा मे प्लेटिनम इंस्टीट्यूट ऑफ नर्सिंग डायमंड एकेडमी मोहन नगर रतलाम के छात्र एवं छात्राये भी सम्मिलित हुये थे। जिनके प्रवेश पत्र में स्पष्ट रूप से प्लेटिनम इंस्टीयूट ऑफ नर्सिंग डायमंड एकेडमी मोहन नगर रतलाम उल्लेख पाया गया । उक्त छात्र एवं छात्राये नियमित रूप से संस्था में अध्यनरत होना बताया गया । इस संस्था के नियमित संचालन के संबंध में संदेह होने पर जांच करने पर यह तथ्य सामने आया की प्लेटिनम इंस्टीयूट ऑफ नर्सिंग डायमंड एकेडमी मोहन नगर रतलाम नाम की कोई संस्था संचालित नही होना पाई गई । इस प्रकार संचालक नवीन सैनी द्वारा प्लेटिनम इंस्टीयूट नर्सिंग डायमंड एकेडमी मोहन नगर रतलाम जो डायमण्ड एकेडमी मोहन नगर रतलाम में संचालित होना बताई गई है। वास्तव में अस्तित्व में नहीं है । इनके द्वारा विद्यार्थियों को प्रवेश नियमित आधार पर दिया गया है । किन्तु जांच में भौतिक रूप से संस्था नहीं होने के कारण विद्यार्थियों का नियमित होना नहीं पाया गया है। दुसरी और प्रत्येक विद्यार्थीयों के प्रवेश पत्र पर प्राचार्यके हस्ताक्षर एक समान नही है इस प्रकार संचालक नवीन सैनी द्वारा छात्रो से अवैध रूप से लाभ अर्जित कर शासन व छात्रों के साथ धोखाधडी की गई ।आरोपी नवीन सैनी के विरूद्ध थाना औ क्षेत्र रतलाम अपराध क्रमांक 543/2015 धारा 420 भादवि का पंजीबद्ध कर विवेचना मे लिया गया व विवेचना मे धारा 467,468 भादवि का ईजाफा किया गया है।

पुलिस अधीक्षक श्री राहुल कुमार लोढा (भा.पु.से)अतिरिक्त पुलिस श्री राकेश खाखा (रा.पु.से), नगर पुलिस अधीक्षक श्री अभिनव कुमार वारंगे (रा.पु.से) के मार्गदर्शन में व थाना प्रभारी औ.क्षेत्र रतलाम निरी. राजेन्द्र वर्मा के नेतृत्व में फरार आरोपी नवीन सैनी की पतारसी हेतु सायबर सेल रतलाम व थाने की संयुक्त टीम गठीत की गई। तथा 2015 से फरार चल रहे आरोपी की गिरफ्तारी हेतु पुलिस अधीक्षक रतलाम श्री राहुल कुमार लोढा द्वारा 10,000 रूपये की ईनामी उद्घोषणा की गई थी। आरोपी नवीन सैनी की तलाश हेतु टीम द्वारा मुखबिर सूचना एवम तकनीकी साक्ष्यों के आधार पर आरोपी नवीन पिता भंवरलाल रातलिया सैनी जाति माली उम्र 40 साल निवासी 03 मेघदूत बालाजी मंदिर के पास मेघदूत नगर मन्दसौर को कल दिनांक 21.11.2023 को गिरफ्तार किया गया है। आरोपी से प्रारंभिक पूछताछ करने पर पता चला है की आरोपी नवीन रतलिया द्वारा बताया गया की उसके द्वारा वर्तमान में मंदसौर, नीमच, उज्जैन, एवम उदयपुर में भी नर्सिंग कॉलेज संचालित किए जा रहे है। जिनकी मान्यता के बारे में संबंधित विभाग से जानकारी प्राप्त की जा रही है।

आरोपी का पूर्ण ब्योराः- 1. नवीन पिता भंवरलाल रातलिया सैनी जाति माली उम्र 40 साल निवासी 03 मेघदूत बालाजी मंदिर के पास मेघदूत नगर मन्दसौर थाना वायडी नगर मन्दसौर (म.प्र.)

*आरोपी का आपराधिक रिकार्डः-

नाम आरोपी- नवीन पिता भंवरलाल रातलिया सैनी जाति माली उम्र 40 साल निवासी 03 मेघदूत बालाजी मंदिर के पास मेघदूत नगर मन्दसौर थाना वायडी नगर मन्दसौर म.प्र. थाना औ क्षेत्र रतलाम

अप. क्रं. धारा चालान मु.फो.नं.- 543/10.09.2015 420,467,468 भादवि

सराहनीय भूमिकाः- निरी. राजेन्द्र वर्मा थाना प्रभारी थाना औ क्षेत्र रतलाम, उप.निरी. पंकज राजपूत, सहा.उप.निरी. रायसिंह रावत, प्रआर 212 तपेश गौसाई सायबर सेल से प्रआर 553 हिम्मत सिंह की सराहनीय भूमिका रही है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
site-below-footer-wrap[data-section="section-below-footer-builder"] { margin-bottom: 40px;}