
उन्हेल /झालावाड़
रिपोर्ट रमेश मोदी
पाकिस्तानी झंडे के चित्र लगे गुब्बारे के बिस्कुट जप्त,दुकानों पर बिक रहे थे 14 अगस्त लिखे गुब्बारे
झालावाड़ जिले के गंगधार उपखंड के उन्हेल नागेश्वर में थाना पुलिस ने एक दुकानदार से उसकी दुकान से पाकिस्तानी झंडे के चित्र अंकित गुब्बारे लगे बिस्कुट के पैकेट जप्त किए हे
सूत्रों के अनुसार यह मामला तब उजागर हुआ स्थानीय एक व्यक्ति ने बच्चों के लिए बिस्कुट खरीदे ,घर आकर गुब्बारे फुलाने पर गुब्बारे पर पाकिस्तानी झंडा ,और 14 अगस्त ,जश्न ए आजादी लिखा पाया ,
सूचना पर पुलिस सक्रिय हुई और दुकान का सारा सामान जप्त कर लिया , पुलिस टीम अब बिस्किट एवं गुब्बारे बेचने वाले विक्रेता की तलाश में सीमावर्ती आलोट मध्य प्रदेश पहुंची,
हेड कांस्टेबल गोवर्धन ने बताया कि टीम आलोट में कार्यवाही कर रही है और सप्लायर के पकड़े जाने के बाद ही रिस्ट जानकारी मिल पाएगी इस घटना के सामने आने के बाद हिंदूवादी संगठनों ने भी विरोध जितना शुरू कर दिया है,और इस प्रकार के उत्पादनों की बिक्री पर कड़ी कार्यवाही करने की मांग कर रहे हे ,