थड़ोद में सामुदायिक स्वच्छता भवन बना शो पीस, 3.50 लाख रुपये के भवन पर लगे ताले, गाजर घास से हाल बेहाल बना

=================================
मल्हारगढ़ (कमलेश शर्मा) । तहसील के अंतर्गत ग्राम पंचायत थडोंद में वर्ष 2019 में स्वीकृत होकर कार्य 2021मे पूर्ण हुए सामुदायिक स्वच्छता परिसर शो पीस बनकर रह गया हैं। स्वच्छता अभियान के नाम पर उड़ रही धज्जियां 3.50 लाख कि लागत से बना सामुदायिक स्वच्छता परिसर शो पीस बन कर रह गया यह न तो ग्रामीणों के लिए उपयोग हो रहा है और ना ही मंदिर पर आने वाले दर्शनार्थियों के लिए श्री बालाजी मंदिर के परिसर में बना सामुदायिक स्वच्छता परिसर के दरवाजो पर ताले लगा रखे हैं। जिसके कारण किसी के भी उपयोग में नहीं आ रहा है वहीं दुसरी ओर देखा जाए तो वीरान जैसी स्थिति में आसपास व चारों ओर गाजर घास ही गाजर घास खड़ी हैं। जिसके कारण गंदगी जैसी स्थिति उत्पन्न हो रही है जिससे हाल बेहाल हैं।
ग्रामीणों ने बताया कि गांव में बने सामुदायिक स्वच्छता भवन के परिसर में गाजर घास गंदगी पसरी होने से लेट बाथ व शौचालय जाने के लिए को भी जीव-जंतुओं के होने का भी डर बना रहता है जिम्मेदारों को इस ओर ध्यान देना चाहिए ताकि ग्रामीणों एवं आने जाने वाले नागरिकों के लिए काम आ सके ।