गरोठमंदसौर जिला
भक्तों ने श्री साईनाथ दर्शन कर लगाया छप्पन भोग

गरोठ। नगर में श्री साईनाथ महाराज को छप्पन भोग लगाकर महाप्रसादी का वितरण का आयोजन सेवानिवृत्त शिक्षक अरुण गुप्ते के निवास स्थान नई आबादी गरोठ पर कार्यक्रम आयोजित किया गया। उक्त छप्पन भोग का प्रसाद वितरण विगत 5 वर्षों से किया जा रहा है। इस अवसर पर प्रवीण गुप्ते , देवांश गुप्ते, ओम प्रकाश शर्मा, मनोज पंजाबी, सुरेंद्र शर्मा, पप्पू भाई विश्वकर्मा, शिवनारायण विश्वकर्मा,नितेश मालवीय, अनिल पाटीदार, परचूरे सर, घनश्याम विश्वकर्मा, प्रमोद व्यास, पंकज फरक्या, सहित श्रद्धालु एवं कॉलोनी वासी उपस्थित रहे ।