बर्षो बाद गुढ़ की 4 किलोमीटर नही बन सकी सड़क जबकि शासन प्रशासन 2 महीने का दिया था निर्देश

////////////////////////////////
तीन महीने से गुढ़ नगर की जनता ठेकेदार की लापरवाही का हो रही शिकार
गुढ़। नगर की जनता को आवागमन के लिए इन दिनों भारी परेशानियों से गुजरना पड़ रहा है। गुढ़ बाईपास से गुढ़वा बाईपास तक एमपीआरडीसी द्वारा बनाई जा रही 4 किलोमीटर की सड़क जिसकी लागत 7 करोड़ रुपये बोली गई थी जिसमे ठेका होने पर 5 करोड़ 33 लाख का ठेका हुआ जिसमें 4 करोड़ 52 लाख 28 हजार रुपये का स्टीमेट तैयार किया गया जिसमे गुढ़वा की ओर से गुढ़ आने वाली सड़क रेडवा नदी के पुल तक ठेकेदार द्वारा आधुनिक मशीनों से खुदवाकर बोल्डर सड़क के किनारे फेंकवा कर ठेकेदार नदारत हो गया जबकि गुढ़वा राइस मिल के सामने आज भी कम्पनी की रोलर एवं एक ट्रक खड़ा हुआ है ठेकेदार के इस मनमानी के कारण राहगीरों एवं नगरवासियों के लिए परेशानी का कारण बन रहा है। इस मार्ग का निर्माण बहुत ही धीमी गति से चल रहा है। तीन माह से अधिक समय में ठेकेदार ने खोदाई कर सड़क को लावारिस हालत में छोड़ दिया है इसके कारण राहगीर रहवासी और दुकानदारों की परेशानी बढ़ गई है। दिनभर मिट्टी धूल उड़ रही है। नगर वासियों ने ठेकेदार के ऊपर आरोप लगाते हुए कहा कि ठेकेदार द्वारा सड़क की खुदाई कर 3 माह से लापता हो गया है। और जिम्मेदार अधिकारी भी इस पर ध्यान नहीं दे रहे हैं जिससे लापरवाह ठेकेदार के हौसले बुलंद है। जबकि शासन प्रशासन ने दो माह में सड़क पूरा करने का निर्देश भी दिए थे लेकिन ठेकेदार शासन प्रशासन के आदेशों का अवहेलना कर रहा है।