सीतामऊ में भू माफिया पर प्रशासन कि कार्यवाही, नाले पर अवैध कब्जा को लेकर राजस्व टीम ने किया सीमांकन

सीतामऊ। सीतामऊ में भू माफिया पर प्रशासन कि कार्यवाही, नाले पर अवैध कब्जा को लेकर राजस्व टीम द्वारा सीमांकन किया गया। प्राप्त जानकारी के अनुसार नगर के सुरखेड़ा रोड़ स्थित शिव विहार कालोनी भूमि स्वामी मोहन लाल झमटमल द्वारा भूमि खरीद कर कालोनी काटी गई जो की कालोनी के बीचों बीच उक्त सर्वे नंबर 457 शासकीय भूमि जिसका रकबा 0.94 हेक्टर है उक्त सर्वे नंबर कालोनी होकर बारिश का पानी की निकासी होती हैं। कालोनी काटने वाले भूमि स्वामी ने खरीदी गई भूमि के अलावा नाले पर अवैध रूप से कब्जा कर नाले को पक्का बनाकर अपने निजी हित के लिए नाले को संकड़ा किया गया था।जिससे पानी निकासी में बारिश के समय काफी परेशानी हुई थी।
उक्त कालोनी में शासकीय नाले पर कब्जा करने को लेकर भूमाफिया की शिकायत की गई थी जिस पर सीतामऊ प्रशासन कि और से तहसीलदार मनोहर लाल वर्मा द्वारा कार्यवाही करते हुए तुरंत सीमांकन का आदेश निकालकर दल गठित किया गया।
आदेश अनुसार टीम में राजस्व निरीक्षक राजाराम पाण्डे कस्बा पटवारी समरथ बैरागी सुभाष मोड़ धर्मेंद्र यादव आदि के द्वारा मौके पर पहुंच कर सीमांकन किया गया। सीमांकन के दौरान सर्वे नंबर 457 पर 88 फिट पूर्व पश्चिम पर भूमि स्वामी द्वारा दोनो तरफ डेढ़ -डेढ़ फिट नाले पर कब्जा पाया गया उक्त सर्वे के पास शासकीय नंबर 457 राजस्व रिकार्ड अनुसार 8 मीटर यानी 25 फिट के लगभग नाला है मौके पर नाले को नपती कि जाने पर 5 मीटर यानी 15 फिट ही मौके पर पाया गया। यानी 10 फिट से अधिक शासकीय भूमि पर कब्जा किया पाया गया।
राजस्व निरीक्षक दल ने सीमांकन कर मौके पर पंचनामा एवं अतिक्रमण रिपोर्ट बनाकर तहसीलदार कार्यालय में पेश की गई जिस पर तहसीलदार द्वारा राजस्व निरीक्षक दल की रिपोर्ट अनुसार प्रकरण दर्ज किया जाएगा।