दलौदा पुलिस की प्रभावी कार्यवाही, 60 किलोग्राम डोडाचुरा मय अल्टो कार के दो तस्कर गिरफ्तार

दलौदा पुलिस की प्रभावी कार्यवाही, 60 किलोग्राम डोडाचुरा मय अल्टो कार के दो तस्कर गिरफ्तार
दलौदा – पुलिस अधीक्षक श्री अभिषेक आनंद मंदसौर द्वारा दिये गये निर्देशो के तारतम्य में अति. पुलिस अधीक्षक श्री गौतम सोलंकी मंदसौर एवं श्री कीर्ति बघेल एसडीओपी मंदसौर के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी दलौदा बलदेव कुमार सिंह चौधरी व उनकी टीम द्वारा दो तस्करो से 60 किलो ग्राम अवैध मादक पदार्थ डोडाचुरा मय अल्टो कार के जप्त किया गया।
26.02.2025 को थाना दलौदा पर पदस्थ सउनि प्रमोद सिंह तोमर द्वारा मुखबिर सूचना कार्यवाही करते हुए सेमलिया हिरा व मजेसरा की बीच से मजेसरा के रास्ते भावगढ फंटा होते हुए आ रही अल्टो कार क्रमांक MP 09 HD 8809 को हिकमतअमली से कार को रुकवाकर कार की ड्रायवर साईड से उतारे गये व्यक्ति से नाम पता पुछते रामलाल पिता भेरुलाल तैली उम्र 32 साल निवासी सोहनगढ थाना ओद्योगिक क्षैत्र जावरा जिला रतलाम का होना बताया तथा ड्रायवर सीट के पास वाली सीट से उतारे गये व्यक्ति से नाम पता पुछते अपना नाम नानालाल पिता भेरुलाल तैली उम्र 24 साल निवासी सोहनगढ थाना ओद्योगिक क्षैत्र जावरा जिला रतलाम का होना बताया। बाद एनडीपीएस एक्ट के प्रावधानो का पालन करते हुए संदेहियो ओर कार क्रमांक MP 09 HD 8809 की तलाशी लेते अल्टो कार के अंदर 03 काले रंग के कट्टो मे कुल 60 किलोग्राम अवैध मादक पदार्थ डोडाचुरा मिला, जो आरोपीगणो का कृत्य धारा 8/15,25,29 एनडीपीएस एक्ट का दण्डनीय अपराध होना पाया गया। आरोपीगणो से पुछताछ जारी है।
गिरफ्तार आरोपी–01 रामलाल पिता भेरुलाल तैली उम्र 32 साल निवासी सोहनगढ थाना ओद्योगिक क्षैत्र जावरा जिला रतलाम
02 नानालाल पिता भेरुलाल तैली उम्र 24 साल निवासी सोहनगढ थाना ओद्योगिक क्षैत्र जावरा जिला रतलाम
जप्तशुदा माल – 01. अवैध मादक पदार्थ 60 किलोग्राम डोडाचुरा किमती करीब 120000/- रुपये
02. घटना मे प्रयुक्त अल्टो कार क्रमांक MP 09 HD 8809 किमती 250000 रुपये ।
सराहनीय कार्यः- थाना प्रभारी दलौदा बलदेव कुमार सिंह चौधरी, सउनि प्रमोद सिंह तोमर , प्रआर 454 अजित सिंह आर 754 राजेश गढवाल,आर 385 अनिल आर्य, आर 485 कुलश्रैष्ठ सिंह का सराहनीय योगदान रहा।