मंदसौर जिलासीतामऊ
गुरुकुल एकेडमी चिकला की बालिका का संभाग स्तरीय कबड्डी प्रतियोगिता मे भाग लेंगी

*************************
पिपल्या जोधा सुरेश डांगी
जीनियस गुरुकुल एकेडमी चिकला की बालिका अर्पिता धाकड़ पिता रामेश्वर धाकड़ निवासी एरा तहसील सीतामऊ का संभाग स्तरीय कब्बड्डी प्रतियोगिता में चयन हुआ सीतामऊ। जीनियस गुरुकुल एकेडमी चिकला की छात्रा अर्पिता धाकड़ पिता रामेश्वर धाकड़ का चयन संभाग स्तरीय कबड्डी प्रतियोगिता अंडर 17 में हुआ है । कु.अर्पिता 21 नवंबर को जीरन में होने वाली संभाग स्तरीय कबड्डी प्रतियोगिता में भाग लेगी।
प्राचार्य अवधेश त्रिवेदी, संचालिका प्रतीभा द्विवेदी, स्पोर्ट टीचर सुनील डांगी, जीनियस गुरुकुल एकेडमी चिकला सहित विद्यालय परिवार द्वारा छात्र को उज्जवल भविष्य के लिए शुभकामनाएं प्रेषित की।