पिपलियामण्डी पुलिस की कार्यवाही ,38.900 किलो डोडाचुरा मोटर साईकिल, मय 02 आरोपी गिरफ्तार
/////////////////////////
पिपलियामण्डी- पुलिस अधीक्षक अनुराग सुजानिया द्वारा निर्देश दिये थे जो अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री गौतम सोलंकी एंव अनुविभागीय अधिकारी प्रभारी पुलिस श्री नरेन्द्र सोलंकी के मार्गदर्शन एवंथाना प्रभारी थाना पिपलियामडी निरीक्षक नीरज सारवान के नेतृत्व में पुलिस टीम 19.11.2023 को थाना पिपलियामण्डी क्षेत्र अन्तर्गत अवैध मादक पदार्थ डोडाचुरा की तस्करी की सूचना मुखबीर द्वारा मिलने पर उनि अभिषेक बोरासी चोकी प्रभारी पिपलियामंडी व उनकी टीम द्वारा सूचना की तस्दीक एवं कार्यवाही करते हुए बालागुढा-डुंगलावदा फंटे पर स्थित बालाजी मंदिर के पास से आरोपीयो 01.महिपालसिंह पिता दशरथसिंह चुंडावत जाति राजपुत उम्र 21 साल नि. अंबाव 02.मनिष पिता शिवलाल भील उम्र 18 साल नि. अंबाव के आधिपत्य वाली टी.वी.एस. कम्पनी की मोटर साईकिल क्रमांक MP 14 ML 1017 से एक निले रंग के प्लास्टीक के ड्रम व एक सफेद रंग के पुष्टे के कार्टुन मे भरा कुल 38 किलो 900 ग्राम अवैध मादक पदार्थ डोडाचुरा जप्त किया । आरोपीगण उक्त डोडाचुरा के सबसे ऊपर फर्टीलाईजर की पन्नीया रखकर बिल्टी बनवाकर बस से दिगर प्रांत राजस्थान मे भेज देते है जिससे की बस संचालक व अन्य किसी को शक ना हो। आरोपीयो महिपालसिंह व मनिष भील को गिरफ्तार कर अपराध पंजीबद्ध कर विवेवचना मे लिया गया । आरोपी से अवैध मादक पदार्थ डोडाचुरा के स्त्रोत के संबंध में पुछताछ की जा रही है ।
गिरफ्तार आरोपीः01.महिपालसिंह पिता दशरथसिंह चुंडावत जाति राजपुत उम्र 21 साल नि. अंबाव, 02.मनिष पिता शिवलाल भील उम्र 18 साल नि. अंबाव
जप्त मश्रूका 38 किलो 900 ग्राम अवैध मादक पदार्थ डोडाचुरा किमती 58,500/- रुपये एक मोटर साईकिल टी.वी.एस कम्पनी की क्रमांक MP.14.ML.1017 किमती 20,000 रु
उक्त कार्यवाही में निरीक्षक नीरज सारवान, उनि अभिषेक बोरासी, का प्र आर 347 रामनारायण नागदा, का प्र आर 560 हरदेश वर्मा, आर 826 देवेन्द्र सिंह हाडा, आर 446 गजेन्द्र सेन, आर. 697 वाजिद खान, आर. 480 जितेन्द्र मादोले, आर चालक 647 धनपाल सिंह का सराहनीय योगदान रहा । जिनको की पुलिस अधीक्षक महोदय द्वारा प्रथक से पुरस्कृत किया जावेगा ।