रतलाममध्यप्रदेश

समाचार रतलाम मध्य प्रदेश से 31 जनवरी 2023

यदि किसी पात्र हितग्राही को पट्टा नहीं मिला तो तहसीलदार या नायब तहसीलदार होंगे सस्पेंड

मुख्यमंत्री आवासीय भू अधिकार योजना की समीक्षा में कलेक्टर ने दिए निर्देश

रतलाम 30 जनवरी 2023/अगर किसी पात्र हितग्राही को पट्टा नहीं दिया तो संबंधित तहसीलदार या नायब तहसीलदार सस्पेंड किए जाएंगे। एसडीएम के विरुद्ध भी कार्यवाही हेतु शासन को लिखा जाएगा। यह निर्देश कलेक्टर श्री नरेंद्र कुमार सूर्यवंशी द्वारा समय सीमा पत्रों की समीक्षा बैठक में दिए गए। कलेक्टर मुख्यमंत्री भू अधिकार आवासीय योजना के तहत ग्रामीण क्षेत्रों में हितग्राहियों को दिए जाने वाले पट्टों की जानकारी ले रहे थे। बताया गया कि अभी 1988 पट्टे ऑनलाइन वितरण हेतु तैयार है। समीक्षा में पाया कि पिपलौदा, जावरा, रावटी, आलोट तथा रतलाम ग्रामीण क्षेत्रों में अपेक्षाकृत कम संख्या में पट्टे दिए गए हैं जिस पर कलेक्टर द्वारा सख्त नाराजगी जताई गई। राजस्व अधिकारियों को निर्देशित किया कि अभियान संचालित करके जो भी पात्र हितग्राही हैं, उनको पट्टे देना सुनिश्चित करें।

कलेक्टर ने कहा कि वे स्वयं फील्ड में जाकर सत्यापन करेंगे, पात्र हितग्राही को पट्टा मिलना चाहिए। कलेक्टर ने मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्रीमती जमुना भिड़े को रावटी क्षेत्र में, एसडीएम रतलाम श्री संजीव पांडे को रतलाम ग्रामीण क्षेत्र में तथा डिप्टी कलेक्टर श्री त्रिलोचन गौड को पिपलोदा, जावरा, आलोट जाकर मुख्यमंत्री आवासीय भू अधिकार योजना क्रियान्वयन के रेंडम निरीक्षण के निर्देश दिए। कलेक्टर ने निर्देश दिए कि यदि किसी परिवार को आवास के लिए पट्टे की आवश्यकता है तो आबादी भूमि से पट्टा दिया जाए, आबादी भूमि नहीं है तो आबादी भूमि घोषित करके पट्टा देना है।

मुख्यमंत्री हेल्पलाइन में निपटारे की समीक्षा

कलेक्टर ने बैठक में मुख्यमंत्री हेल्पलाइन में शिकायतों के निपटारे की समीक्षा की। सामाजिक न्याय, ऊर्जा, खाद्य आपूर्ति, महिला बाल विकास, स्वास्थ्य, शिक्षा, पीएचई सहित कई विभागों में प्रगति अपेक्षा अनुरूप नहीं पाई गई। कलेक्टर ने विभागों को शिकायतों के निपटारे की समय सीमा निर्धारित की।

सप्ताह में जनसुनवाई के 700 आवेदन निराकृत होंगे

बैठक में कलेक्टर द्वारा जनसुनवाई के दौरान आने वाले आवेदनों की पेंडेंसी पर समीक्षा करते हुए बताया कि अभी 1248 आवेदन निराकरण हेतु पेंडिंग है। कलेक्टर ने निर्देश दिए कि जिन विभागीय अधिकारियों के 25 से ज्यादा आवेदन निराकरण हेतु पेंडिंग है उनको शोकाज नोटिस जारी किया जाए। कलेक्टर ने 1 सप्ताह में सभी विभागों के कुल 700 आवेदनों के निराकरण के लिए निर्देशित किया।

विकास यात्रा की तैयारीरहेगा उत्सवी माहौल

कलेक्टर श्री सूर्यवंशी ने बैठक में आगामी 5 फरवरी से 20 फरवरी तक आयोजित होने वाली विकास यात्राओं के आयोजन की समीक्षा की। कलेक्टर ने कहा कि इस दौरान उत्सवी माहौल में यात्राएं आयोजित होंगी। कलेक्टर ने अधिकारियों को रूट चार्ट तैयार करने के निर्देश दिए। सभी एसडीएम अपने रूट चार्ट समय सीमा में देख ले, विभागीय अधिकारी पूरी तैयारी के साथ यात्रा के दौरान गांव में रहेंगे। सभाओं में योजनाओं का लाभ वितरण किया जाएगा। हर विभाग अपने हितग्राही को लाभ प्रदान करेगा। गांव में यात्रा पैदल आयोजित होगी। हर विकासखंड में एक प्रभारी तथा एक सहायक प्रभारी अधिकारी रहेगा। सभी एसडीएम एवं जनपदों के मुख्य कार्यपालन अधिकारी अपने क्षेत्र के जनप्रतिनिधियों से पूर्व समय सीमा में संपर्क कर लेवे। बैठक आयोजित कर जनप्रतिनिधियों को यात्रा की जानकारी देवें, सघन प्रचार प्रसार किया जाएगा।

बैनर, पोस्टर, फ्लेक्स, नारा लेखन किए जाएंगे। गांव वालों को पूर्व से ही यात्रा की तिथि से अवगत कराया जाएगा। यात्रा आगमन का अनुमानित समय भी बताया जाएगा। प्रत्येक विकासखंड के हितग्राहियों की सूची तैयार होगी। लोकार्पण, भूमिपूजन की सूचियां तैयार की जाएंगी। आवेदन भी प्राप्त किए जाएंगे। लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग की जल यात्राएं भी आयोजित होंगी। नुक्कड़ नाटक, निबंध, पेंटिंग, वाद-विवाद प्रतियोगिताएं आयोजित होंगी। वाहनों पर आयोजन संबंधी पोस्टर, बैनर, फ्लेक्स लगाए जाएंगे, पेयजल मेलों का आयोजन होगा।

====================

आत्मविश्वास के साथ करती है राधाबाई अपने गांव की नल जल योजना का संचालन

रतलाम 30 जनवरी 2023/ आज के युग में महिलाएं प्रत्येक क्षेत्र में आगे आकर अपनी पहचान बना रही है। रतलाम जिले के रामपुरिया गांव की राधाबाई ने भी अपने कार्य से अपनी पहचान बनाई है। 45 वर्षीय जनजाति महिला राधाबाई अपने गांव की नल जल योजना का पूर्ण आत्मविश्वास के साथ संचालन कर रही है।

अपने गांव में जल प्रदाय के लिए राधाबाई सुबह 5.00 बजे उठकर खड़ी हो जाती है। रामपुरिया गांव में 1 वर्ष पूर्व लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग द्वारा जल जीवन मिशन से नल जल योजना का क्रियान्वयन किया गया था। काम पूरा होने के पश्चात गांव में नियमित रूप से प्रत्येक घर को जलापूर्ति हो रही है। नियमित जलापूर्ति का बड़ा श्रेय राधाबाई मारीवार को जाता है। सुबह जल्दी उठकर राधाबाई अपने घर से लगभग आधा किलोमीटर दूर लगे नलकूप की मोटर चालू करके पानी टंकी में चढाती है। टंकी भर जाने के पश्चात अगला कार्य होता है गांव में एरियावार का वाल्व चालू करने का। जिस एरिया का वोल्व चालू होता है वहां जलापूर्ति होती है। उसके बाद अगले एरिया के वाल्व को चालू किया जाकर जल प्रदाय किया जाता है। गांव में 200 से अधिक नल कनेक्शन है जिनको नौ अलग-अलग वाल्व के माध्यम से जल प्रदाय किया जाता है।

राधाबाई अपने गांव की जल प्रदाय व्यवस्था को बखूबी संभालती है। वे अपना कार्य पूरी उत्साह और मेहनत के साथ करके नारी शक्ति की मिसाल कायम करती है। विगत 1 वर्षर्ं से राधाबाई अपने गांव की नल जल योजना का सफल संचालन कर रही है। इस कार्य में उनके परिवार का पूरा सहयोग रहता है। नल जल योजना में तकनीकी रूप से कोई समस्या आने पर मरम्मत एवं अन्य कार्यों को भी राधाबाई द्वारा पूर्ण मेहनत के साथ समय सीमा में कराया जाता है। राधाबाई को उनके  कार्य के लिए अभी गणतंत्र दिवस पर मुख्य अतिथि द्वारा सम्मानित भी किया गया है।

केवल राधाबाई ही नहीं बल्कि रामपुरिया गांव की अन्य महिलाएं भी कर्मठता और इच्छाशक्ति की मिसाल है। जब गांव में पानी की समस्या थी तब गांव में लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग के जिला जल सलाहकार श्री आनंद व्यास द्वारा ग्रामीणों को जनभागीदारी योजना की जानकारी दी थी तब लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग द्वारा जनभागीदारी योजना से ग्रामों में नल जल योजना का क्रियान्वयन किया जाता था। रामपुरिया गांव की नल जल योजना स्टीमेट 80 लाख रूपए का बना था जिसके लिए 1 प्रतिशत राशि जनभागीदारी के रूप में ग्रामीणों को देना थी। यह बीड़ा भी रामपुरिया की महिलाओं ने उठाया था।

उन्होंने मात्र 7 दिन में 80 हजार रूपए जनभागीदारी राशि एकत्र कर लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग को सौंप दी थी। इसके लिए महिलाओं ने अपनी बचत के अलावा घर-घर जाकर राशि एकत्र की थी, इसी दौरान जल जीवन मिशन के आ जाने से रामपुरिया में भी मिशन के अन्तर्गत नल जल योजना का क्रियान्वयन किया गया। महिलाओं द्वारा एकत्र राशि गांव की समिति के बैंक खाते में अभी भी जमा है। रामपुरिया में गठित ग्राम जल एवं स्वच्छता तदर्थ समिति की अध्यक्ष एवं सभी सदस्य भी महिलाएं हैं। राधाबाई का 88273 39162 मोबाईल नम्बर है।

====================

समर्थन मूल्य पर गेहूं उपार्जन हेतु किसान पंजीयन अब फरवरी से

रतलाम 30 जनवरी 2023/ राज्य शासन द्वारा वर्ष 2023-24 में समर्थन मूल्य पर गेहूं उपार्जन के लिए किसानों के पंजीयन तिथि में संशोधन किया गया है। संशोधित तिथि के अनुसार अब आगामी 6 फरवरी से 28 फरवरी तक किसान पंजीयन किया जाएगा।

====================

शहीद दिवस पर 2 मिनट का मौन धारण कर श्रद्धांजलि दी गई

रतलाम 30 जनवरी 2023/ भारत के स्वतंत्र संग्राम के शहीदों की स्मृति में 30 जनवरी को शहीद दिवस पर 2 मिनट का मौन धारण कर श्रद्धांजलि दी गई। इस दौरान कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में भी कलेक्टर श्री नरेंद्र कुमार सूर्यवंशी की उपस्थिति में 2 मिनट का मौन धारण करके भारत के स्वतंत्रता संग्राम में अपने जीवन का बलिदान देने वाले शहीदों की स्मृति में 2 मिनट का मौन धारण कर श्रद्धांजलि दी गई। इस दौरान महात्मा गांधी के चित्र पर माल्यार्पण भी किया गया।

====================

खुशियों की दास्तां –

आजीविका मिशन की मदद से दीपमाला ने घर की आर्थिक स्थिति को संवारा

रतलाम 30 जनवरी 2023/ रतलाम जिले में राज्य ग्रामीण आजीविका मिशन की बदौलत कई गरीब परिवार अपनी गरीबी को दूर कर रहे हैं। जिले के पिपलोदा विकासखंड के ग्राम बाराखेड़ा की दीपमाला राजपूत की भी यही कहानी है। दीपमाला के पति प्राइवेट फेक्ट्री में छोटी सी सैलरी पर कार्य करते हैं, खेती योग्य भूमि भी नहीं है। बेहतर जीवन जीने के लिए अतिरिक्त आय के स्रोत की आवश्यकता को देखकर वर्ष 2019 में दीपमाला गांव में गठित ग्रामीण आजीविका मिशन के स्वयं सहायता समूह में सम्मिलित हो गई।

समूह में शामिल होने के बाद दीपमाला ने आजीविका मिशन के सहयोग से आरसेटी संस्था द्वारा आयोजित सिलाई और ब्यूटी पार्लर प्रशिक्षण में भाग लिया, यहां से आत्मविश्वास मिला। समूह से 30 हजार रूपए का सीआईएफ ऋण लेकर बाजार में अपने ब्यूटी पार्लर की स्थापना की। प्रतिदिन ब्यूटी पार्लर से 200 से 400 रूपए की कमाई होने लगी। ऋण चुकाने के बाद सिलाई मशीन के लिए 10 हजार रूपए का ऋण लिया। सिलाई का काम भी शुरू कर दिया, साड़ियों में फाल लगाने, ब्लाऊज, कुर्तियां सिलाई करके प्रतिमाह अच्छी आमदनी अर्जित करने लगी।

अभी इसी वर्ष में दीपमाला ने आजीविका मिशन द्वारा बैंक सखी प्रशिक्षण में शामिल होकर स्टेट बैंक ऑफ इंडिया पिपलोदा के लिए बैंक सखी के रूप में कार्य करना शुरू कर दिया। इस काम से भी उन्हें हर महीने 3 हजार रूपए राशि मिलती है। कुल मिलाकर सिलाई, ब्यूटी पार्लर, बैंक सखी के कार्यों से दीपमाला अपने दम पर 15 से 20 हजार रूपए की आमदनी अर्जित कर रही है। दीपमाला ने दिखा दिया है कि मेहनत, लगन और आत्मविश्वास हो तो व्यक्ति सब कुछ कर सकता है। उसने आजीविका मिशन की मदद से ना केवल खुद को सशक्त बनाया है बल्कि अपने घर को भी आर्थिक मजबूती दी है। सामान्य वर्ग से आने वाली बी.कॉम. शिक्षित दीपमाला अब आगे स्टेशनरी की दुकान स्थापित करने की योजना बना रही है। दीपमाला का मोबाइल नंबर 84619 45545 है।

====================

खुशियों की दास्तां-

सूरज के खराब समय में आयुष्मान कार्ड काम आया

रतलाम 30 जनवरी 2023/ रतलाम जिले में आयुष्मान निरामय योजना के तहत बनाए जा रहे आयुष्मान कार्ड गरीब, कमजोर व्यक्तियों के जीवन के खराब समय में काम आ रहे हैं। बहुतेरे व्यक्तियों के उपचार में आयुष्मान कार्ड वरदान बन गया है।

जिले के विकासखंड बाजना के ग्राम तराईखेडा के आदिवासी युवक सूरज निनामा के खराब समय में भी आयुष्मान कार्ड काम आया। बाइक चलाते समय गिर जाने के कारण सूरज के पैर में फ्रैक्चर हो गया, हड्डी टूट गई थी। डॉक्टर ने ऑपरेशन का बोला। पिता राजू निनामा कमजोर आर्थिक स्थिति के कारण से सूरज का ऑपरेशन कराने में असमर्थ थे। रतलाम के निजी चिकित्सालय में भर्ती हुए जहां ऑपरेशन होना था। यहां पर सूरज को आयुष्मान कार्ड काम आया। ऑपरेशन पर लगभग 20 हजार रूपए खर्च हुआ। संपूर्ण खर्च शासन द्वारा आयुष्मान कार्ड की बदौलत वहन किया गया। सूरज के परिजनों को एक पैसा भी खर्च नहीं करना पड़ा।

आयुष्मान कार्ड के लिए सूरज तथा उसके परिजन प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान को धन्यवाद देते हैं। 21 वर्षीय सूरज का ऑपरेशन लगभग 4 माह पूर्व हुआ। वह अब धीरे-धीरे स्वस्थ हो रहा है। सूरज का मोबाइल नंबर 88274 81342 है।

====================

स्पर्श कुष्ठ जागरूकता सप्ताह का शुभारंभ

शहीदों को श्रद्वांजलि अर्पित की गई

रतलाम 30 जनवरी 2023/ राष्ट्रपिता महात्मा गांधीजी की पुण्यतिथि पर रतलाम, बाजना, पिपलोदा, आलोट, नामली सहित अन्य स्वास्थ्य केंद्रों पर गांधीजी के चित्र पर माल्यार्पण कर 30 जनवरी से 13 फरवरी तक स्पर्श कुष्ठ जागरुकता अभियान शुभारंभ किया गया। इस अवसर उपचार मुक्त कुष्ठ रोगी का स्वागत किया गया।  अपील एवं संकल्प का वाचन जिला कुष्ठ अधिकारी डॉ. जी.आर. गौड ने किया।

उन्होने बताया कि राष्ट्रीय कुष्ठ उन्मूलन कार्यक्रम मे रतलाम जिले मे  दिसम्बर माह तक 55 नये कुष्ठ रोगी की खोज की गई। 37 कुष्ठ रोगी उपचार मुक्त हुए। 73 कुष्ठ रोगी उपचाररत है। जिला जिला कुष्ठ अधिकारी ने बताया कि चमडी पर चमडी से हल्के रंग का कोई भी सुन्न दाग या धब्बा जिसमें ठंडे गर्म का अहसास ना हो, कुष्ठ रोग हो सकता है। इसकी तत्काल जांच कराकर पूरा उपचार कराना चाहिए। समय पर उपचार ना कराने पर यह विकृति का रूप ले सकता है। कुष्ठ का पूरा उपचार निःशुल्क सभी सरकारी स्वास्थ्य केंद्रों पर उपलब्ध है। यह एक रोग है जो पूरी तरह ठीक हो जाता है।

शुभारंभ अवसर पर जिला स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. आर.के.पाल, दीपक उपाध्याय, सचिन वर्मा,   श्री अनस बेलिम,  सुश्री प्रियंका हेराल्ड, सरला वर्मा, डॉ. जितेन्द्र जायसवाल, श्री सी.एस. झाला, श्री लोकेश वैष्णव, श्री गौतम खराडी, श्री बी.एल. मुनिया, श्री सूरज सिंह एवं विभागीय अधिकारी कर्मचारी आदि उपस्थित रहे। कार्यक्रम का संचालन जिला मीडीया अधिकारी श्री आशीष चौरसिया ने किया। आभार श्री शरद शुक्ला ने माना।

====================

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
site-below-footer-wrap[data-section="section-below-footer-builder"] { margin-bottom: 40px;}