टूर्नामेंट के दूसरे दिन खेजड़िया वर्चस सीतामऊ का हुआ मैच

टूर्नामेंट के दूसरे दिन खेजड़िया वर्चस सीतामऊ का हुआ मैच
राहुल वेद-
खेजड़िया टूर्नामेंट का हुआ आगाज -टूर्नामेंट के दूसरे दिन खेजड़िया वर्चस सीतामऊ का हुआ मैच सीतामऊ ने पहले टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला लिया ओर 8-8 ओवर के मैच मैं आठ ओवरो मैं 86 रनों का टारगेट दिया जिसका लक्ष्य का पीछा करने उतरी खेजड़िया की टीम 7 ओवरों मैं ही मैच को मोहित नाम के प्लेयर ने एक गगन चुम्बी छक्का जड़कर मैच को जीता दिया मैदान मैं बैठे दर्शक खेलप्रेमी तालियां बजाकर ,कॉमेट्री से खिलाड़ीयो का हौंसला बढ़ाये रहे और चौके ,छक्कों की बरसात होती रही व दर्शक आनंद लेते रहे इस टूर्नामेंट मैं आस-पास गांवों ,शहर की 16 टीमो ने भाग लिया फ़ाइनल मुकाबले मैं आठ हजार की ईनामी राशि भी मिलेगी जो जीतेगा उसको क्रिकेट ग्राउंड मैं दर्शकों द्वारा खूब क्रिकेट का लुफ्त उठाया जा रहा है ।