सुवासरामंदसौर जिला
सरस्वती शिशु/ विद्या मंदिर उमावि सुवासरा में दो दिवसीय दलीय प्रतियोगिता समापन

सरस्वती शिशु/ विद्या मंदिर उमावि सुवासरा में दो दिवसीय दलीय प्रतियोगिता समापन
सुवासरा- दो दिवसीय विभागीय दलीय प्रतियोगिताएं 13-08-2025 बुधवार से चल रही है जिसके द्वितीय दिवस पर प्रतिभागी भैयाओं द्वारा प्रातः स्मरण एवं भारत माता की आरती की गई। प्रतियोगिता के समापन समारोह में जिला पंचायत मंदसौर की अध्यक्षा श्रीमती दुर्गा डॉ. विजय पाटीदार का मार्गदर्शन भैयाओं को प्राप्त हुआ। खेल में जीतने वाले को अपनी अगली प्रतियोगिताओं की तैयारी करना है तथा अन्य भैयाओं को अपनी कमियों में सुधार करना है। अध्यक्ष उद्बोधन प्रबंध समिति के अध्यक्ष श्री वीरेंद्र जैन ने दिया। सभी प्रतियोगिताओं में सम्मिलित भैयाओं एवं संरक्षक आचार्यों की संख्या का वृत्तवाचन प्रतियोगिता संयोजक *श्री प्रवीण जी पुरोहित* (शामगढ़ प्राचार्य) ने किया।समापन सत्र का संचालन विद्यालय के वरिष्ठ आचार्य श्री चमन सिंह देवड़ा ने किया। अतिथियों का परिचय विद्यालय के वरिष्ठ आचार्य श्री दिनेश जोशी एवं निर्णायक टोली का परिचय सुवासरा के खेल आचार्य श्री अनिल सोनी ने करवाया।समापन के अंत में आभार विद्यालय के प्रधानाचार्य श्री सुनील सोनी ने माना।
इस प्रकार विद्यालय में चल रही दो दिवसीय विभागीय दलीय प्रतियोगिताओं का सकुशल समापन हुआ।



