मंदसौरमध्यप्रदेश

समाचार मध्यप्रदेश  मंदसौर 20 नवम्‍बर 2023

///////////////////////////////

 

राजस्‍थान राज्‍य की सीमा से लगे गांव में 23 से 25 नवंबर तक शराब ब्रिकी पर प्रतिबंध
मंदसौर 19 नवम्‍बर 23/ कलेक्‍टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री दिलीप कुमार यादव ने बतायागया कि राजस्‍थान राज्‍य में विधानसभा निर्वाचन 2023 के दौरान 3 किलो मीटर की परिधि में ( 23 नवंबरको सायं 6 बजे से 25 नवंबर 2023 को मतदान समाप्ति तक ) शुष्‍क दिवस घोषित किया है। शुष्‍क दिवस अवधि के दौरान सीमावर्ती क्षेत्रों में शराब की बिक्री पर प्रतिबंध रहेगा ।

=======================
3 दिसम्‍बर को रहेगा शुष्‍क दिवस

मंदसौर 19 नवंबर 23/ विधानसभा निर्वाचन 2023 के तहत मतगणना को दृष्टिगत रखते हुएकलेक्‍टर एवं जिला दंडाधिकारी श्री दिलीप कुमार यादव ने 3 दिसम्‍बर 2023 को संपूर्ण दिवस के लिएशुष्‍क दिवस घोषित किया है। शुष्‍क दिवस अवधि के दौरान जिले की समस्‍त कम्‍पोजिट मदिरा दुकानें,मदिरा गोदाम, रेस्‍टोरेंट बार (एफ. एल.-2), पर्यटन बार ( एफ.एल.-2-कक) होटल बार (एफ. एल -3),
वाईन आउटलेट एवं देशी मदिरा स्‍टोरेज भंडागार को पूर्णत: बंद रखा जाकार क्रय- विक्रय प्रतिबंधित कियाजाता है।

=====================

कलाल समाज ने सहस्त्रार्जुन भगवान की जयंती धूमधाम से मनाई
हवन, पूजन, महाआरती कर लिया आशीर्वाद, विभिन्न प्रतियोगिताएं हुई आयोजित
मन्दसौर। सर्ववर्गीय कलाल समाज सामाजिक समिति द्वारा अपने आराध्य देव राज राजेश्वर सहस्त्रार्जुन भगवान की पावन जयंती प्रतिवर्षानुसार इस वर्ष भी धूमधाम से मनाई गई। जयंती पर समाज द्वारा विभिन्न प्रतियोगिता भी आयोजित की गई जिसमें महिलाओं एवं बच्चों ने उत्साह के साथ भाग लिया।
होटल इंडियन चेरी में आयोजित कार्यक्रम में समाजजनों ने सहस्त्रार्जुन भगवान के चित्र पर माल्यार्पण किया। तत्पश्चात् हवन पूजन कर महाआरती की गई।  इस अवसर पर भक्ति गीतों एवं भजनों पर सभी ने नृत्य भी किया। कार्यक्रम के दौरान आयोजित मेहंदी प्रतियोगिता, चित्रकला प्रतियोगिता एवं रंगोली प्रतियोगिता आयोजित की। जिनके विजेताओं को समिति ने पुरस्कृत किया। अंत में प्रसादी के साथ कार्यक्रम सम्पन्न हुआ।
इस अवसर पर  कलाल समाज के सभी वरिष्ठजन, पुरुष एवं महिलाओं ने उपस्थित होकर आराध्य देव का आशीर्वाद प्राप्त किया। उक्त जानकारी विकास बसेर ने दी।
===============
वीरांगना लक्ष्मीबाई के देश में महिलाओं पर हो रहे अत्याचार अत्याचार करने वालों के प्रति सरकार और कठोर कदम उठाये

मंदसौर। दशपुर जागृति जिला इकाई मंदसौर द्वारा 19 नवंबर को प्रातः महारानी लक्ष्मीबाई चौराहे पर पहुंचकर संगठन के समस्त ऊर्जावान कार्यकर्ता द्वारा माल्यार्पण करते हुए लक्ष्मीबाई का यह बलिदान याद करेगा हिंदुस्तान नारो के साथ ही खूब लड़ी मर्दानी वह तो झांसी वाली रानी थी मंदसौर की पहचान क्रांतिकारियों के नाम दशपुर जागृति संगठन के यह प्रयास आने वाले समय में बड़े परिवर्तन लाएंगे ऐसे संकल्पों के साथ लक्ष्मी बाई चौराहे पर बड़े उत्साह के साथ संगठन के अध्यक्ष डॉ देवेंद्र पौराणिक ने कहा कि महारानी लक्ष्मी बाई के देश में महिलाओं पर बढ़ते हुए अत्याचार से यह सिद्ध होता है कि अभी महिलाओं की सुरक्षा के लिए हमें और कठोर कदम उठाने होंगे उसके लिए जो भी अत्याचार करता है उसे कठोर दंड का प्रावधान किया जाना चाहिए बच्चों को क्रांतिकारियों के साथ ही उनके ड्रेस पर भी विशेष ध्यान देना चाहिए अश्लील वातावरण व्याप्त करने वाली पिक्चरों को रोककर क्रांतिकारियों के ऊपर फिल्में बनाकर जागृति लानी होगी संगठन के कार्यकारी अध्यक्ष हरिशंकर शर्मा ने कहा कि राष्ट्र को भी महिलाओं को और अधिकार देने की जरूरत है संगठन के उपाध्यक्ष बी एस सिसोदिया ने भी संगठन की गतिविधियों पर प्रकाश डालते हुए कहा कि संगठन की सतत मांग के कारण लक्ष्मीबाई चौराहे की स्थापना हुई है संगठन के संरक्षक प्रतिमा के संरक्षक रविंद्र पांडे द्वारा यह संकल्प लिया गया है कि चौराहे से भी मांग की जाएगी की इस चौराहे को सुंदर बनाने के लिए समस्त आसपास के दुकानदार भी इस कार्यक्रम में भागीदारी करने के लिए अगले साल आवान किया जाएगा संगठन के वरिष्ठ कोषाध्यक्ष आरसी पांडे अरुण गोड ने कहा कि आज देश के अंदर महिलाओं कि प्रत्येक क्षेत्र में भागीदारी है संपूर्ण राष्ट्र यदि महिलाओं को सशक्त बनाने के लिए कार्य करें तो आने वाला समय भारत का और उज्जवल होगा क्योंकि महिलाओं के अंदर राष्ट्र प्रेम की भावना पुरुष की तुलना में ज्यादा होती है वह लक्ष्मीबाई ने सिद्ध किया है आशीष बंसल संगठन के सचिव परामर्शदाता सुभाष गुप्ता गीतकार क्रांतिकारी महेश शर्मा संगठन के साथ कदम से कम से मिलाकर चलने वाले अजीजुल्ला खान खालिद परमस्दता सुनील बंसल द्वारा संगठन के कार्यों को और प्रसारित करने के लिए कहा कि संगठन तेजी से पूरे देश के अंदर कार्य करेगा भ्रष्टाचार को जड़ से उखाड़ फेंकने के लिए संगठन सतत संकल्प लेता है कि लक्ष्मीबाई वीरांगना ने यह सिद्ध किया है कि अपने कर्तव्यों पर चलकर हुआ देश में जो भी नुकसान पहुंचाते हैं उनके खिलाफ आंदोलन खड़ा किया जाना चाहिए और राजनीति की शुद्धता के लिए भी संगठन कार्य करेगा संगठन के वरिष्ठ 12 वर्षों शतक चलने वाले कन्हैयालाल सोनगरा बंसीलाल टाक मैं शपथ ली कि हम इस संगठन के प्रति जवाबदारी के साथ कार्य करते रहेंगे सुनील बंसल बीमारी के तुरंत बाद लक्ष्मीबाई चौराहे पर पहुंचकर उन्होंने भी पुष्पांजलि अर्पित करी सत्यनारायण अग्निहोत्री द्वारा भी पुष्पांजलि अर्पित की गई लक्ष्मीबाई जैसे महान वीरांगना का यह चौराया और यह ब्रिज आने वाले समय बहुत सुंदर बनेगा और इसकी सुंदरता के साथ ही लक्ष्मीबाई चौराहे का भी सुंदरता बनाने में नगर पालिका से मांग की जाएगी प्रतिमा पर लाइट के साथ समय-समय पर धुलाई का कार्य भी किया जाएगा नगर पालिका को धन्यवाद व्यापित करते हैं कि संगठन की प्रत्येक मांग पत्र पर नगर पालिका ने पूरा सहयोग प्रदान किया है संगठन के संयोजक सत्येंद्र सिंह सोम कहा कि दशपुर जागृति संगठन या देश का पहला संगठन है जिसने क्रांति करो की आवाज को राष्ट्रीय स्तर पर पहुंचा है आज पूरा राष्ट्र क्रांतिकारियों की बात करता है यह मंदसौर की भूमि से संगठन 12 साल की यात्रा के कारण आने वाले समय में देश के संसद भवन में क्रांतिकारियों की तस्वीर सांसद महोदय द्वारा पहुंचाई जाएगी जो संसद भवन में लगेगी संसद भवन की तस्वीर के अंदर क्रांतिकारियों का स्थान होना चाहिए यह संगठन मांग करता है जो संस्कृति की दूरी है शाहिद तिरंगा गए गंगा यह सम्मान की दूरी है इसके लिए राष्ट्र के राजनेताओं के साथ प्रत्येक वर्ग को कार्य करना चाहिए संगठन ने लक्ष्मीबाई चौराहा उधम सिंह चौराहा चंद्रशेखर आजाद प्रतिमा स्थल हेमू कलानी महालक्ष्मी बाई के साथ ही आने वाले समय में नगर पालिका के द्वारा नेताजी सुभाष चंद्र बोस के स्टैचू की मांग भी संगठन में नवीन सदस्य महेश जी को लिया गया है जिसकी शपथ चक्र दिलाई जाएगी यह जानकारी सत्येंद्र सिंह सोम द्वारा दी गई।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
site-below-footer-wrap[data-section="section-below-footer-builder"] { margin-bottom: 40px;}