मध्यप्रदेश कांग्रेस कमेटी श्री योगेन्द्र सिंह जिला कांग्रेस कमेटी शाजापुर के अध्यक्ष पद से किया मुक्त

भोपाल-मध्यप्रदेश कांग्रेस कमेटी उपाध्यक्ष संगठन प्रभारी राजीव सिंह के द्वारा जारी पत्र के अनुसार विधानसभा चुनाव 2023 में आप अधिकृत कांग्रेस प्रत्याशियों के पक्ष में कार्य न करते हुए पार्टी विरोधी गतिविधियों में संलग्न रहे हैं। साथ ही आपने अपने समर्थक कार्यकर्ताओं को भाजपा में प्रवेश कराकर पार्टी को नुकसान पहुंचाने का कार्य किया है । एक जिम्मेदार पदाधिकारी होने के नाते आपको जिले में समन्वय करते हुए कार्य करना चाहिए था जो कि आपके द्वारा नहीं किया गया है। श्री योगेन्द्र सिंह जादौन, बंटी शाजापुर आपको तत्काल प्रभाव से जिला कांग्रेस कमेटी शाजापुर के अध्यक्ष पद से मुक्त किया जाता है । .
आपके द्वारा विधानसभा चुनाव में अधिकृत कांग्रेस प्रत्याशी को नुकसान पहुंचाने, पार्टी संगठन को कमजोर करने का कार्य किया गया। साथ ही आपने कांग्रेस की रीति नीति के विरूद्ध कार्य किया है जो कि अनुशासनहीनता की श्रेणी में आता है । आप अपना स्पष्टीकरण 7 दिवस के अंदर प्रदेश कांग्रेस कमेटी को प्रेषित करे, समयावधि में जवाब प्राप्त न होने की स्थिति में आपके विरूद्ध अनुशासनात्मक कार्यवाही की जावेगी ।
प्रति श्री योगेन्द्र सिंह जादौन, बंटी शाजापुर, जिला शाजापुर 9479983777