खेल-स्वास्थ्यमंदसौरमंदसौर जिला
बुलेट 11 क्रिकेट क्लब के तत्वावधान में छह दिवसीय क्रिकेट स्पर्धा का हुआ शुभारंभ

मंदसौर, बुलेट 11 क्रिकेट क्लब के तत्वावधान में डीपीएल 2 सीजन टेनिस क्रिकेट स्पर्धा का शुभारंभ आज कॉलेज ग्राउंड पर हुआ जिसमें अतिथि के रूप में समाजसेवी नाहरु भाई बॉयज डिग्री कॉलेज के जन भागीदारी समिति के अध्यक्ष पार्षद नरेश चंदवानी एवं वरिष्ठ पत्रकार अशोक झलोया थे। आजहुए मेचो में प्रथम मैच बुलेट 11 और महाकाल 11 के बीच हुआ जिसे 9 विकेट से बुलेट 11 ने जीत लिया । इसी प्रकार दूसरा मैच सुल्तान 11 और लायंस 11 के बीच हुआ जिसे सुल्तान 11 ने जीता। इसी प्रकार तीसरा मैच बुलेट 11 और फायरबॉल्स 11 के बीच हुआ जिसे फायरबॉल्स ने 7 विकेट से जीत लिया आरंभ में अतिथियों का स्वागत क्लब के संरक्षक डॉ प्रीति पालसिंह राणा ,विकास मालवीय टीम के कप्तान फिरोज खान आदि ने किया। यह जानकारी टीम के वरिष्ठ खिलाड़ी मुकेश पाटीदार ने दी।