घटनामंदसौर जिलाशामगढ़

बापच्या मे विद्युत ट्रांसफार्मर चढ़ाते समय किसान व कर्मचारी को लगा करंट

शामगढ़ :-बापच्या मे नदी पर विद्युत ट्रांसफार्मर चढ़ाने पर किसान व कर्मचारी को लगा करंट दोनों को शामगढ़ अस्पताल लाया गया जहा उनका उपचार जारी है

जानकारी के अनुसार शामगढ़ तहसील के बापच्चा गांव में नदी पर कर्मचारियों और किसान द्वारा ट्रांसफार्मर डीपी बदली जा रही थी उसके लिए परमिट लेते हुए सुबह 8:00 बजे से 12:00 बजे तक के लिए लाइनमैन को बोल कर कर्मचारियों ने बिजली बंद रखने के लिए परमिट लिया था परंतु अचानक किसी कर्मचारी ने जाकर 10:00 बजे ही बिजली चालू कर दी उसी समय कई व्यक्ति कार्य कर रहे थे परंतु कार्य पूर्ण होने पर कुछ नीचे उतर गए जिसमें एक कर्मचारी और किसान का कार्य बाकी रहने पर समय से पूर्व लाइन चालू करने के कारण दो व्यक्ति लाइन की चपेट में आने से घायल हो गए

जहां बिजली कर्मचारियों को करना था काम पर किसान से करवाया जा रहा था ट्रांसफार्मर पर काम बिजली कर्मचारियों कि बड़ी लापरवाही सामने आ रही है।

किसान घनश्याम बोरना एवं सुनील वधूरिया घायल हो गए गंभीर घायल किसान घनश्याम बोरना को मंदसौर रेफर किया तो सुनील भदोरिया का शामगढ़ में इलाज जारी है

ग्रामीणों ने बताया कि बिजली विभाग के कर्मचारी घर सो रहे थे ओर आउटसोर्स कर्मचारी के सहारे चल रहा विभाग ,पूर्व मे इस प्रकार की घटना हो चुकी हैं। विभाग की बड़ी लापरवाही देखने को मिल रही।

जानकारी के अनुसार गागसी ग्रिड पर बापच्या के सेकड़ो किसान आक्रोषित होकर इकट्टे हुवे है । वहीं शामगढ़ थाना पुलिस भी मोके पर पहुंच गई हैं। ग्रामीण और प्रशासन की टीम में काफी देर तक इस बात को लेकर बातचीत का दौर जारी रहा उसके बाद आप सी सहमति के मामला शांत किया गया।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
site-below-footer-wrap[data-section="section-below-footer-builder"] { margin-bottom: 40px;}