जमीन विवाद को लेकर दो भाइयों में हुई मारपीट, एक पक्ष पहुंच शामगढ़ थाने तो दूसरा पक्ष पहुंचा चंदवासा चौकी

*****************
शामगढ़ थाना क्षेत्र चंदवासा चौकी के गांव बर्ड़िया ऊंचा में जमीन विवाद को लेकर दो भाईयो में जमकर मारपीट हुई।
शामगढ़ पहुंची फरियादी किरण व उसके पति मनोहर लाल द्वारा बताया गया कि मैं ओर मेरे पति अपने खेत पर पानी पिलाने हेतु पाइपलाइन बिछा रहे थे ,तो इसी बात को लेकर बबलू पिता मदनलाल प्रधान व उसका एक अन्य साथी जो कि लुका चिकनिया का रहने वाला है उन दोनों के द्वारा मेरे खेत पर आकर मेरे ओर मेरे पति के साथ मारपीट शुरू कर दी।नंगी नंगी गालियां दी , जब हमारे द्वारा इसका विरोध किया गया तो मेरे व मेरे पति के मारपीट की कपड़े फाड़ दिए गए।एवं जान से मारने की धमकी दी गई। घटना को लेकर में व मेरे पति रिपोर्ट लिखवाने चंदवासा चौकी पहुंचे तो वहां पर पदस्थ पुलिसकर्मियों द्वारा हमारी सुनवाई नहीं करते हुए वहां से हमें भगा दिया गया। शामगढ़ थाने आए और आवेदन दिया है कार्रवाई हेतु।
चौकी प्रभारी सुरेंद्र सिंह सिसोदिया का कहना है कि यह दोनों भाई आपस में झगड़ते रहते हैं पहले भी इनको समझाएं दी गई थी लेकिन यह छोटी-छोटी बातों पर झगड़ते रहते हैं अभी कोई कार्रवाई नहीं की गई नहीं माने तो दोनों पक्षि के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।