स्वीप प्लान गतिविधियों के मद्देनजर बढ़ा मतदान प्रतिशत ,गरोठ भानपुरा विधानसभा क्षेत्र में 81.21% मतदान,

/////////////////////////////////
बुजुर्ग मतदाताओं में भी दिखा जोश, उत्साह
गरोठ– रिटर्निंग अधिकारी एसडीएम रवीन्द्र परमार के मार्गदर्शन में सीएमओ वीरेंद्र मेहता, जनपद पंचायत सीईओ धर्मेन्द्र यादव, महिला बाल विकास विभाग अधिकारी श्रीमती रीना जिझोरिया, और उनकी टीम के नेतृत्व में गरोठ भानपुरा विधानसभा क्षेत्र में स्वीप प्लान अंतर्गत गतिविधियां आयोजित कि गई,ताकि मतदान शत् प्रतिशत हो सके। जिसके तहत आंगनवाडी कार्यकर्ताओं सहायिकाओ द्वारा मतदाता जागरूकता अभियान चलाया गया, रैली निकाली गई, मेहंदी रगोली बनवाई गई, शपथ दिलवाई गई। घर घर जाकर पीले चावल देकर मतदाताओं को मतदान के लिए आमंत्रित किया गया।जिसके परिणामस्वरूप आज मतदान दिवस के दिन मतदान केन्द्रो पर मतदाताओं कि लम्बी कतारें देखी गई। और शाम 6 बजे तक गरोठ भानपुरा विधानसभा क्षेत्र में 81.21 % मतदान हुआ। साथ हि शामगढ़ नगर में भी मतदान बढ़िया हुआ है। जिसके लिए जिला अधिकारियों ने गरोठ भानपुरा विधानसभा क्षेत्र के कर्मठ अधिकारियों, कमचारियों को बधाई, शुभकामनाए दी है।