निर्वाचनतालरतलाम

आलोट विधानसभा चुनाव में शाम पांच बजे तक 79.65 प्रतिशत मतदान,95वर्षीय वृद्धा द्वारा भी मतदान किया गया

/////////////////////////////////

ताल –शिवशक्ति शर्मा

आलोट विधानसभा चुनाव 2023 में कुल महिला मतदाता 109369कुल पुरुष मतदाता 112711एवं अन्य08 इस प्रकार कुल मतदाता 222088 मतदाताओं में से कुल पुरुष मतदाता में से 92212 , महिला मतदाताओं में से 84670 तथा अन्य 07 को मिला कर सायंकाल पांच बजे तक कुल मिलाकर 176889 मतदाताओं ने अपने-अपने मतों का उपयोग किया। जिसका प्रतिशत इस प्रकार रहा- पुरुष मतदाता 81.81प्रतिशत, महिला मतदाता 77.42 प्रतिशत व अन्य का 87.50 प्रतिशत होकर मतदान का कुल प्रतिशत 79.65 प्रतिशत रहा। शहरी क्षेत्र की अपेक्षा ग्रामीण क्षेत्रों में प्रतिशत सराहनीय रहा।

चुनावी जानकारों का कहना है कि पचहत्तर प्रतिशत से अधिक मतदान होना चुनावी परिणाम भाजपा के पक्ष में जाते दिखाई दे रहे हैं।अभी तो सारे प्रत्याशियों के भाग्य ईवीएम में बंद हो चुके हैं। आने वाली तीन दिसंबर को ही ज्ञात होगा कि सेहरा किसके माथे पर बंधेगा।अभी तो केवल कयास ही लगाए जा सकते हैं? परिणाम भविष्य के गर्भ में छिपा है?

नगर के वार्ड नंबर ग्यारह की 95 वर्षीय महिला मतदाता अनुसुइया बाई शर्मा ने भी मतदान केंद्र पर पहुंच कर अपने मत का उपयोग किया।सायं छः बजे तक का कुल मतदान का प्रतिशत आना अभी शेष है। मतदान का प्रतिशत बढ़ सकता है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
site-below-footer-wrap[data-section="section-below-footer-builder"] { margin-bottom: 40px;}