मंदसौर जिले के चार विधानसभा मंदसौर, मल्हारगढ़ ,सुवासरा और गरोठ में मतदाता 17 को चुनेंगे अपना जनप्रतिनिधि

////////////////////////////////
जिले में 10 लाख से अधिक मतदाता 31 रणबांकुरों मेंसे अपने चार जनप्रतिनिधि विधायक को चुनेंगे
सीतामऊ। इस बार विधानसभा चुनाव में मंदसौर जिले में 10 लाख से अधिक मतदाता जिले के चारों विधायकों को चुनेंगे इनमें सबसे ज्यादा मतदाता सुवासरा एवं सबसे कम मतदाता मल्हारगढ़ विधानसभा में है चारों विधानसभा में चुनाव मतदान के लिए 1133 मतदान केंद्र बनाए गए। इनमें 305 संवेदनशील एवं 17 केंद्रों को अति संवेदनशील की श्रेणी में रखा गया हैं। इसके अलावा 107 मतदान केंद्र राजस्थान की सीमा से लगे क्षेत्रों में है सभी दूर प्रशासनिक दृष्टि से सुरक्षा व्यवस्था मुस्तैदी से की गई है।
चार जिले के चारों विधानसभा में मतदाता की संख्या का आंकड़ा देखा जाए तो कल 1034700 मतदाता है। जिसमें 522984 पुरुष एवं 5 11704 महिला मतदाता तथा 12 अन्य मतदाता है ।इनमें 18 से 39 वर्ष की मतदाताओं की संख्या 532640 है यानी इस बार युवा मतदाता बड़ी संख्या में हैं। वही 40214 नए मतदाता हैं। जो पहली बार विधानसभा चुनाव में मतदान करेंगे 80 वर्ष से अधिक उम्र के 14305 मतदाता 100 वर्ष से अधिक उम्र के 137 मतदाता हैं। विधानसभा वार मतदाताओं की बात करें तो
मंदसौर विधानसभा में 276 मतदान केंद्र है जिनमे कुल 260359 मतदाता है इनमें 131386 पुरुष 128967 महिला है तथा 6 अन्य मतदाता है।मंदसौर विधानसभा क्षेत्र क्रमांक 224 से कुल नौ उम्मीदवार हैं जिनमें भारतीय जनता पार्टी के यशपाल सिंह सिसोदिया इंडियन नेशनल कांग्रेस के विपिन जैन बहुजन समाज पार्टी से सुनीता डॉ. कैलाश गर्ग, निर्दलीय असलम खान, इस्माइल मेव ,मुरलीधर ,राकेश सुर्यवंशी , विपीन जैन मैदान में हैं।
मल्हारगढ़ विधानसभा में 281 मतदान केंद्र हैं।मल्हारगढ़ विधानसभा क्षेत्र 225 से कुल छ उम्मीदवार में मैदान में है जिसमें भारतीय जनता पार्टी से जगदीश देवड़ा, बहुजन समाज पार्टी से नरेंद्र मालवीय, इंडियन नेशनल कांग्रेस से परशुराम सिसोदिया, निर्दलीय बसंतीलाल मालवीय , श्याम लाल जोकचंद तथा लालचंद मेघवाल मैदान में है।
सुवासरा विधानसभा में सबसे ज्यादा 305 मतदान केंद्र बनाए गए यहां पर कुल 2 लाख 78 हजार 226 मतदाता है जिसमें 1लाख 40हजार 989 पुरुष एवं 1लाख 37 हजार 235 महिला तथा दो अन्य मतदाता है।
सुवासरा विधानसभा क्षेत्र क्रमांक 226 से कुल नौ उम्मीदवार में मैदान में है जिसमें भारतीय जनता पार्टी से हरदीप सिंह डंग सुवासरा,बहुजन समाज पार्टी से बलवंत सिंह गुर्जर नेतावली , इंडियन नेशनल कांग्रेस से राकेश पाटीदार गुराड़िया प्रताप,आजाद समाज पार्टी से प्रिंस सूर्यवंशी जमुनिया तथा निर्दलीय गोवर्धन लाल हाड़ा दौरवाड़ा ,नाहरू शामगढ़, फिरोज उद्दीन परासली, राकेश गैलाना, शाहिद खान कयामपुर मैदान में हैं।
गरोठ विधानसभा में 271 मतदान केंद्र है जहां कुल 2लाख 50 हजार 507 मतदाता हैं। इसमें 1लाख 27हजार 329 पुरुष एवं एक लाख 23 हजार 176 महिला मतदाता तथा दो अन्य मतदाता है।
गरोठ विधानसभा क्षेत्र 227 से कुल सात उम्मीदवार मैदान में है जिसमें भारतीय जनता पार्टी से चंदरसिंह सिसोदिया, बहुजन समाज पार्टी से जगदीश रंगोठा इंडियन नेशनल कांग्रेस से सुभाष कुमार सोजतिया , निर्दलीय प्रहलाद सिंह चौहान, फूलचंद, सईद अहमद सुरेश धाकड़ मैदान में है।इस प्रकार चार सीटों पर 31 प्रत्याशी मैदान में हैं। मंदसौर और सुवांसरा विधानसभा में 9-9 प्रत्याशी मैदान में हैं।
मतदान सुव्यवस्थित एवं शांतिपूर्ण रुप से संपन्न कराए जाने को लेकर भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशन में जिला कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी दिलीप कुमार यादव अपर कलेक्टर विशाल सिंह चौहान तथा पुलिस अधीक्षक अनुराग सुजानिया एवं प्रेक्षकों के मार्गदर्शन में पुलिस प्रशासन एवं निर्वाचन दल की टीम लगातार सतत लगी हुई है तथा व्यवस्थाओं कि निगरानी कि जा रही है।