भावसार समाज शामगढ़ में अन्नकूट उत्सव मनाया

गरोठ– शामगढ़ लक्ष्मण कॉलोनी स्थित मोहनलाल भावसार (MPEB) के गृह निवास पर भावसार समाज का अन्नकूट उत्सव मनाया गया |कृष्ण भगवान सहित हिंगलाज माता की विधिवत पूजा अर्चना,भजन कीर्तन कर,सामूहिक आरती की गई , एवं अन्नकूट का भोग लगाया गया | इसके बाद सभी ने एक दूसरे को नववर्ष की बधाई दी और बड़े बुजुर्गों का आशीर्वाद प्राप्त किया | इससे पूर्व समाज जन की बैठक रखी गई बैठक मे शामगढ़ पूर्व अध्यक्ष बालराम भावसार ने अपने आशीर्वचन में कहा कि इस प्रकार के आयोजन प्रति वर्ष होना चाहिए,जिससे समाज में आपसी प्रेम,सद्भावना तथा स्नेह बना रहे | कार्यक्रम में आसपास बोलिया,मेलखेड़ा गांव के तथा कॉलोनीवासी सहित अनेक समाज जन ने उपस्थित रहकर महाप्रसादी ग्रहण की |
कार्यक्रम में मोहनलाल, भावसार,गिरधारी लाल (रेलवे),अध्यक्ष कैलाश भावसार,कोषाध्यक्ष राधेश्याम भावसार, डॉ. सुरेश भावसार,रमाकांत भावसार,बबलू भावसार,कृष्णकांत भावसार गिरधारी लाल भावसार अध्यापक आदि की सराहनीय भूमिका रही। कार्यक्रम का आभार कार्यक्रम आयोजक प्रवीण कुमार पिता मोहनलाल भावसार ने माना । उक्त जानकारी जी एल भावसार शिक्षक ने दी।