
////////////////////////////
भवानीमंडी : रामगंजमंडी क्षेत्र के उंडवा रोड पर बुधवार सुबह 10:30 पर स्कार्पियो की टक्कर से बाइक सवार मां और बेटे-बेटी की दर्दनाक मौत हो गई। अपने घर पंचपहाड़ से हरीश मेवाड़ा भाईदूज पर मां कमलेश बाई पति स्वर्गीय बगदीराम मेवाड़ा व बहन पूजा को लेकर मामा के यहां धावत कला जा रहा था, तभी रामगंज मडी के रावली टोल प्लाजा के यहाँ यह हादसा हो गया। हादसा इतना भयानक था कि बाइक पर बैठी हरीश की माताजी स्कार्पियो की टक्कर से उछल कर 20 फीट दूर सड़क किनारे खेत में जा गिरी वही बाइक चला रहे शामगढ़ के अल्फ़ा इंटरनेशनल स्कूल में पढ़ाने वाले बेटे हरीश की मौके पर ही मौत हो गई। इसके 2 घंटे बाद मां और बेटी ने झालावाड़ अस्पताल में इलाज के दौरान दम तोड़ दिया। हादसे में परिवार के 3 सदस्यों की मौत हो गई। झूझनू जिले की बताई जा रही स्कार्पियो में वृद्ध दंपती और उनका बेटा सवार था। कार सवार महिला को हल्की चोटें आई हैं वही स्कार्पियो चालक बेटे को गिरफ्तार कर लिया गया है। जिस क्षेत्र में यह दुर्घटना घटित हुई है उसके बारे में बताया जाता है कि उनडवा रोड पर एक महीने पहले भी एक्सीडेंट हुआ था। इसमें साइकिल से उनडवा जा रही 17 वर्षीय छात्रा दीप्ति निवासी पीपाखेड़ी की मौत हो गई थी। पूर्व भी यहां कई हादसे हो चुके हैं।
मृतका पूजा की शादी की बात चल रही थी। वहीं, मृतक हितेश स्कूल में पढ़ाते हुए 2 साल पहले अपने पिता के निधन के बाद से परिवार की जिम्मेदारी उठाता था। दिवंगत शिक्षक हरीश ने दो साल पहले अल्फोंनसा स्कूल शामगढ़ में भी पढ़ाया था, उसके बाद 1 साल पहले ही अल्फा इंटरनेशनल स्कूल जॉइन किया था। परिवार में अब मात्र एक छोटा भाई सिद्धार्थ ही है जो वर्तमान में कोटा रहते हुए पढ़ाई करता है। कल 15 नवंबर को हुए इस हादसे में हुई तीन मोतों के बाद पंच पहाड़ में एक ही चिता पर मां बेटे और बेटी का अंतिम संस्कार किया गया। जिसने भी दृश्य देखा वह अपने आंसू नहीं रोक पाया। शामगढ़ स्कूल के स्टाफजन भी अंतिम संस्कार में शामिल हुए। शोक स्वरूप आज दिनांक 16/11/23 को अल्फा इंटरनेशनल स्कूल का अवकाश रहेगा।
कार में झुंझुन निवासी बजरंगसिंह, बहु और उनका बेटा नवीन सिंह सवार थे। जो झुंझुनू से किसी काम के चलते गुजरात जा रहे थे। हादसे में उनको हल्की चोटें आई। पुलिस ने कार को जब्त कर चालक नवीनसिंह को हिरासत में लिया है।