कांग्रेस के सक्रिय नेता लक्ष्मण सिंह राठौर ने भाजपा प्रत्याशी श्री डंग कि उपस्थित में ग्रहण की भाजपा की सदस्यता

//////////////////////
सीतामऊ। चुनावी शोरगुल और बनते बिगड़ते समीकरणों के बीच कई लोग कॉन्ग्रेस छोड़ भाजपा की सदस्यता ग्रहण कर रहे है। ऐसे में कांग्रेस के ज़मीनी और पुराने कर्मठ कार्यकर्ता लक्ष्मण सिंह राठौर चिकला ने भी आखिरकार भाजपा की सदस्यता ग्रहण कर ही ली है। लक्षमण सिंह राठौर ने कांग्रेस में रहते पार्टी पदाधिकारी और सेवादल में जिला महामंत्री रहते ज़मीनी पकड़ बनाई और पार्टी को मजबूत किया था। पर कांग्रेस के पैराशूट नेताओ ने जमीनी कार्यकर्ता की पूछ परख नही की इसी के चलते आज भाजपा की रीति नीति व प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी से प्रभावित होकर लक्ष्मण सिंह जी चिकला ने कैबिनेट मंत्री हरदीप सिंह डंग के हाथो भाजपा की प्राथमिक सदस्यता ग्रहण की और विधानसभा चुनाव में फिर से कमल खिलाने का संकल्प लिया। इस दौरान जितेन्द्र सिंह कोटडमाता, ओमप्रकाश परमार, नाहरसिंह सिसोदिया, नटवर सिंह सेधरा करनाली, विजय सिंह धराखेड़ी, भवर सिंह चिकला, सहित कई भाजपा कार्यकर्ता उपस्थित थे।