शामगढ़मंदसौर जिला
14 नवंबर को गोवर्धन पर्वत गौ सेवा के लिए तैयार

/////////////////////////////////
शामगढ़ । नगर में एक विशेष गोधाम निर्माण में लगी समिति केशव माधव गौशाला समिति एवं गोवर्धन पर्वत निर्माण समिति द्वारा केशव माधव गौशाला के लिए एक विशाल गौधाम का निर्माण कर रहा है । यहां पर गौ सेवा , गौ संरक्षण , पर्यावरण मनोरंजन एवं व्यायाम शाला के रूप में यह स्थान एक भव्य रूप लेता दिखाई देने लगा है ।जो स्वप्न समिति के सदस्यों द्वारा विगत कुछ ही वर्षों पूर्व संजोया गया था आज वह मूर्ति रूप ले रहा है ।नगर के सभी गौ भक्तों से अनुरोध है कि 14 नवंबर 2023 दोपहर 12:00 बजे गोवर्धन पूजन कार्यक्रम में सह परिवार पधार कर इस गौ सेवा धाम का निरीक्षण करें एवं समिति द्वारा किए गए कार्य को देखें और उनका उत्साहवर्धन करें जय गौ माता की