मल्हारगढ़मंदसौर जिला
बुढ़ा क्षेत्र मे धीरे धीरे हो रहा विस्तार, हुवा कॉम्पलेक्स का उद्घाटन

बादपुर () बूढ़ा क्षेत्र में कई गांव लगते हैं यहां पर धीरे-धीरे मार्केट का विस्तार होता जा रहा है वही काफी समय से क्षेत्र मे अब विस्तार थोड़ा तेजी से हो रहा है वही न्यू सय्यद कॉम्प्लेक्स पिपलिया मंडी रोड़ का उद्घाटन भी हुवा जिससे वहा कई प्रकार की दुकाने भी लगेगी जिससे क्षेत्र की जनता को सुविधा मिलेगी,के खास मौके पर बूढ़ा के पेश इमाम साहब ने न्यू सय्यद कॉम्प्लेक्स बूढ़ा का रिबन काट कर उद्घाटन किया।
इस मौके पर इस्माइल अली सय्यद हाजी याकुब अली सय्यद (पूर्व सरपंच) हसन अली सय्यद, वरिष्ठ बरकत अली सय्यद , हाजी मेहमूद अली सय्यद, अंजुमन ( सदर ) डॉ. अनवर अली सय्यद, (पूर्व सदर )इदरीस खान कल्लु अली सय्यद, आबिद अली सय्यद, आसिफ़ अली सय्यद, जुनेद अली सय्यद सहित वरिष्ट जन मौजूद रहे !