हवाओं का रुख बदलने से शनिवार से बदलेगा मौसम का मिजाज, बढ़ेगी ठंड

////////////////////////////////
पश्चिमी विक्षोभ के उत्तर भारत से आगे बढ़ जाने के बाद शनिवार से हवा का रुख उत्तरी होने से तापमान में गिरावट शुरू होने के आसार हैं।
भोपाल। फिलहाल हवाओं का रुख लगातार दक्षिणी एवं दक्षिण-पूर्वी बना रहने से प्रदेश में दिन एवं रात का तापमान बढ़ा हुआ है। मौसम विज्ञानियों के मुताबिक पश्चिमी विक्षोभ के उत्तर भारत से आगे बढ़ जाने के बाद शनिवार से हवा का रुख उत्तरी होने से तापमान में गिरावट शुरू होने के आसार हैं। उधर गुरुवार-शुक्रवार की दरमियानी रात प्रदेश में सबसे कम 14.6 डिग्री सेल्सियस तापमान छिंदवाड़ा में दर्ज किया गया। हिल स्टेशन पचमढ़ी में न्यूनतम तापमान 11.6 डिग्री सेल्सियस रहा।
ठंड पर इसलिए लगा ब्रेक
मौसम विज्ञान केंद्र से मिली जानकारी के मुताबिक वर्तमान में एक पश्चिमी विक्षोभ पाकिस्तान के आसपास बना हुआ है। इसके प्रभाव से पाकिस्तान के मध्य में एक प्रेरित चक्रवात बन गया है। इसके अतिरिक्त दक्षिण-पूर्वी मध्य प्रदेश एवं उससे लगे छत्तीसगढ़ पर एक प्रति चक्रवात बना हुआ है। मौसम विज्ञान केंद्र के पूर्व वरिष्ठ मौसम विज्ञानी अजय शुक्ला ने बताया कि प्रति चक्रवात के असर से हवाओं का रुख लगातार दक्षिणी एवं दक्षिण-पूर्वी बना हुआ है। इस वजह से जहां रात के तापमान में अपेक्षाकृत गिरावट नहीं हो रही है, वहीं दिन का तापमान सामान्य से अधिक बना हुआ है। इस वजह से धूप में चुभन महसूस हो रही है।
शनिवार से सर्द हवाएं दिखाएंगी असर
मौसम विज्ञानी शुक्ला ने कहा कि हालांकि हवाओं के साथ नमी आने के कारण ऊंचाई एवं मध्यम स्तर के बादल छाने की संभावना बन रही है। इससे दिन के तापमान में मामूली गिरावट हो सकती है। उधर शुक्रवार रात को पश्चिमी विक्षोभ के उत्तर भारत से आगे बढ़ जाने की संभावना है। उसके बाद हवा का रुख उत्तरी होने लगेगा। उसके बाद प्रदेश में सर्द हवाओं के असर से तापमान में गिरावट होने लगेगी।