साताखेडी सीतामऊ पुलिस ने 08-लाइन रोड से पिकअप से 04 गोवंश ले जाते 02 आरोपियों को किया गिरफ्तार

****************
सीतामऊ।पुलिस अधीक्षक श्री अनुराग सुजानिया के निर्देशन में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक हेमलता कुरील गरोठ एवं एसडीओपी सीतामऊ सुश्री निकिता सिंह के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी सीतामऊ निरी. किशोर पाटनवाला के नेतृत्व पुलिस चौकी प्रभारी साताखेड़ी उनि शुभम व्यास एवं टीम को आवश्यक कार्यवाही करने हेतु निर्देशित किया गया तथा कार्यवाही करते हुऐ दिल्ली-मुंबई 08 लाइन पर ग्राम दलावदा के पास से एक पिकअप MP14GC 1462 से 04 गोवंश को वध करने हेतु क्रूरता पूर्वक पिकअप में भरकर ले जाते 02 गो तस्करों होकम सिंह पिता गोरेलाल बंजारा निवासी रामखेडी थाना शामगढ़ तथा तुफानसिंह पिता अर्जुनसिंह सौंधिया राजपूत निवासी निपानिया थाना शामगढ़ जिला मंदसौर को गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की है ।
उक्त सराहनीय कार्य मे निरी.किशोर पाटनवाला, उनि शुभम व्यास चौकी प्रभारी साताखेडी, प्रआर योगेश यादव, प्रआर रईस हुसैन,आर नितेश पंवार, सैनिक गोपालसिंह, का विशेष योगदान रहा ।