धर्म संस्कृतिमंदसौरमंदसौर जिला
पेंशनर महासंघ ने मनाया धनतेरस महापर्व, भगवान धनवन्तरि की पूजा की

///////////////////////////
वरिष्ठ नागरिकों ने मतदान करने की शपथ भी ली
मन्दसौर। सेवानिवृत एवं पेंशनर नागरिक महासंघ जिला मंदसौर द्वारा प्रतिवर्षानुसार इस वर्ष भी 10 नवम्बर को धनतेरस पर्व पर पूजा का आयोजन वरिष्ठ नागरिक भवन दयामंदिर रोड़ गौशाला मार्केट स्थित जिला कार्यालय पर किया गया।
इस अवसर पर आयुर्वेद के जनक भगवान धनवन्तरि एवं लक्ष्मीजी के साथ भारत माता एवं सरस्वती माता की तस्वीर पर माल्यार्पण किया जाकर सभी की विधिवत पूजा अर्चना एवं आरती की गई।
इस अवसर पर डॉ. देवेन्द्र पुराणिक ने धनवन्तरि का प्रकटीकरण समुद्र मंथन के समय होना बताया। धनवन्तरि हाथ में कलश लेकर प्रकट हुए इसलिये आज भी धन तेरस के दिन बर्तनों को खरीदकर घर पर लाने की परम्परा है। सचिव नंदकिशोर राठौर ने पूजा करने के पश्चात् सभी वरिष्ठजनों का आशीर्वाद लिया।
इस अवसर पर नये सदस्य विनोद मेहता ने एक हजार रूपये महासंघ को प्रदान किये। आपने आगामी स्थापना दिवस पर वरिष्ठजनों को सम्मानित करने के लिये भी राशि प्रदान करने की बात कही।
कन्हैयालाल सोनगरा ने कार्यक्रम में उपस्थित साथियों को दिनांक 17 नवम्बर को मतदान करने की शपथ दिलाई। इस अवसर पर उपस्थित सर्वश्री चन्द्रकांत शर्मा, कोमल वारवाण, राजेन्द्र कुमार पोरवाल, शिवनारायण व्यास, नरेन्द्रसिंह राणावत, रमेशचन्द्र सोनी, अशोक शक्तावत, किशोर कुमार जैन, रामप्रताप बकतारिया नगरी, ओमप्रकाश व्यास, शकुंतला चौहान, नरेन्द्र भावसार, रमेशचन्द्र भूरिया, पी.डी. शर्मा, घनश्याम व्यास, संतोषकुमार जैन, नरेन्द्र कुमार शर्मा, गोरर्धनदास बैरागी, एस.एल. पोरवाल, विष्णुलाल भदानिया, सुरेश राउत, एसएस अग्निहोत्री, भेरूलाल हाड़ा ने मतदान करने की शपथ ली।
इस अवसर पर आयुर्वेद के जनक भगवान धनवन्तरि एवं लक्ष्मीजी के साथ भारत माता एवं सरस्वती माता की तस्वीर पर माल्यार्पण किया जाकर सभी की विधिवत पूजा अर्चना एवं आरती की गई।
इस अवसर पर डॉ. देवेन्द्र पुराणिक ने धनवन्तरि का प्रकटीकरण समुद्र मंथन के समय होना बताया। धनवन्तरि हाथ में कलश लेकर प्रकट हुए इसलिये आज भी धन तेरस के दिन बर्तनों को खरीदकर घर पर लाने की परम्परा है। सचिव नंदकिशोर राठौर ने पूजा करने के पश्चात् सभी वरिष्ठजनों का आशीर्वाद लिया।
इस अवसर पर नये सदस्य विनोद मेहता ने एक हजार रूपये महासंघ को प्रदान किये। आपने आगामी स्थापना दिवस पर वरिष्ठजनों को सम्मानित करने के लिये भी राशि प्रदान करने की बात कही।
कन्हैयालाल सोनगरा ने कार्यक्रम में उपस्थित साथियों को दिनांक 17 नवम्बर को मतदान करने की शपथ दिलाई। इस अवसर पर उपस्थित सर्वश्री चन्द्रकांत शर्मा, कोमल वारवाण, राजेन्द्र कुमार पोरवाल, शिवनारायण व्यास, नरेन्द्रसिंह राणावत, रमेशचन्द्र सोनी, अशोक शक्तावत, किशोर कुमार जैन, रामप्रताप बकतारिया नगरी, ओमप्रकाश व्यास, शकुंतला चौहान, नरेन्द्र भावसार, रमेशचन्द्र भूरिया, पी.डी. शर्मा, घनश्याम व्यास, संतोषकुमार जैन, नरेन्द्र कुमार शर्मा, गोरर्धनदास बैरागी, एस.एल. पोरवाल, विष्णुलाल भदानिया, सुरेश राउत, एसएस अग्निहोत्री, भेरूलाल हाड़ा ने मतदान करने की शपथ ली।