
/////////////////////////////
ताल –शिवशक्ति शर्मा
आलोट विधानसभा क्षेत्र के ग्रामीण क्षेत्रों में भाजपा प्रत्याशी चिंतामणि मालवीय का सघन जनसंपर्क अभियान जारी है। मालवीय ने कहा कि प्रदेश में डबल इंजन की सरकार बनी तो आलोट विधानसभा क्षेत्र में विकास की गंगा बहाने की मेरी पहली प्राथमिकता रहेगी इसके साथ ही ताल क्षेत्र की पैंतालीस ग्राम पंचायतों का संचालन आलोट जनपद पंचायत के अधीन होने से आमजन को समस्याओं से जूझना पड़ता है व विकास कार्य निर्बाध गति से नहीं हो पाते हैं इसलिए जनसुविधा की दृष्टि से ताल को जनपद पंचायत का दर्जा दिलाना मेरी कार्यसूची में शामिल हैं। चिंतामणि मालवीय जिन जिन गांवों में जनसंपर्क के लिए पंहुचे उनके स्वागत में जन सैलाब उमड़ता दिखाई दिया एवं मालवीय की जीत के लिए गगनभेदी नारे गूंज उठे। मालवीय ने भाजपा को विजयी बनाने के लिए आने वाली सत्रह तारीख को कमल के फूल का बटन दबाने की अपील की जिसका सकारात्मक जवाब देखने को मिला।
ग्रामीण क्षेत्रों के जनसंपर्क में भाजपा जिला महामंत्री संजय बंटी पितलिया, भाजपा मंडल अध्यक्ष विशाल काला, भाजपा सांसद प्रतिनिधि मनीष राठौड़ साथ रहे एवं मतदाताओं को जागरूक रहकर भाजपा की सरकार बनाने हेतु चिंतामणि मालवीय को विजयी बनाने का आव्हान किया।
नगरीय क्षेत्र में प्रचार प्रसार व घर घर जनसंपर्क का कार्य नगर परिषद अध्यक्ष मुकेश परमार, व्यापारी महासंघ अध्यक्ष श्याम माहेश्वरी व पार्षद प्रतिनिधि गोवर्धन पोरवाल, राजेन्द्र सिंह,भोला परमार आदि कई कार्यकर्ताओं ने कमान संभाल रखी है जिसके सकारात्मक रूझान देखने को मिल रहे हैं। आगे आगे देखो होता क्या है?जो होना है भविष्य के गर्भ में छिपा है।