क्या कहते आपके सितारे देखिए आज 10 नवंबर 2023 शुक्रवार का राशिफल

//////////////////////////////////////
क्या कहते आपके सितारे देखिए आज 10 नवंबर 2023 शुक्रवार का राशिफल
ज्योतिषाचार्य पंडित यशवंत जोशी
जय दुर्गा ज्योतिष सेवा संस्थान
एवं अनुष्ठान केंद्र मंदसौर
7024667840,8085381720
===========
मेष राशि-: आज का दिन संतोष पूर्वक व्यतीत होगा। कम आय भी संतुष्ट रहेंगे, लेकिन कोई नया कार्य प्रारंभ ना करें। अनैतिक गतिविधियों से दूर रहें।
वृषभ राशि-: सकारात्मकता से भरपूर रहेंगे, आर्थिक स्थिति में सुधार होगा। मनोरंजक कार्यों में लगे रहेंगे जिससे मन प्रसन्न रहेगा। बाहरी गतिविधियों में समय नए ना करें।
मिथुन राशि-: शिक्षा एवं स्वास्थ्य पर ध्यान देना अनिवार्य है। कार्यक्षेत्र में उन्नति से मन प्रसन्न रहेगा, दिनचर्या परिवर्तित हो सकती है। कम बोलने का प्रयास करें।
कर्क राशि-: आज का दिन काफी अच्छा रहेगा,सेहत अच्छी रहेगी, भाग्य साथ मजबूत रहेगा जिससे आर्थिक पक्ष उत्तम रहेगा।
सिंह राशि-: गृहस्थी के कार्यों में व्यस्त रहेंगे, दिनचर्या परिवर्तित रहेगी। पारिवारिक वातावरण बहुत अच्छा रहेगा। लेकिन खर्च बढ़ सकता है। विचार अवश्य करें।
कन्या राशि-:जिन जातकों को रोजगार की तलाश है उनकी बेरोजगारी दूर होगी। व्यवसाय ठीक चलेगा, लाभ होगा। लेकिन कोई पुराना रोग उभर सकता है।
तुला राशि-:बाहरी लोगों से मिलना जुलना अधिक होगा। कार्य क्षेत्र में किए गए प्रयास सफल होंगे। मन प्रसन्न रहेगा, लेकिन शारीरिक थकावट बनी रहेगी।
वृश्चिक राशि-:आज भूमि भवन से सम्बन्धित जातकों को लाभ होगा। संपत्ति के बड़े सौदे हो सकते हैं।मानसिक तनाव से मुक्ति मिलेगी।
धनु राशि-:आज कुछ जातकों की आध्यात्म में रुचि बढेगी। निश्चय ही धनार्जन होगा।पारिवार के किसी सदस्य के स्वास्थ्य की चिंता हो सकती है।
मकर राशि-:आज भ्रमण व मनोरंजन के कार्यक्रम में हिस्सा लेने के योग बनेंगे। स्वादिष्ट भोज्य का आनंद मिलेगा।दिन आनंद दायक रहेगा। दिनचर्या परिवर्तित रहेगी।
कुंभ राशि-:आज धन प्राप्ति सुगम होगी। कानूनी अड़चन दूर होकर पूर्व समस्याओं का समाधान मिलेगा।आज जीवनसाथी से सहयोग प्राप्त होगा, घर परिवार में विवाद न करें।
मीन राशि :-आज का दिन शुभ है, कार्यस्थल पर परिवर्तन संभव है। आज किसी विशेष विषय में बनाई गई योजना फलीभूत होगी।नई नीति जीवन मे लागु कर सकते हैं।