गांव गांव हो रहा सिसोदिया का स्वागत, जनसंपर्क में सिसोदिया ने कहा किसानों का होगा कर्जा माफ

///////////////////
मल्हारगढ। मल्हारगढ विधानसभा कांग्रेस प्रत्याक्षी परशुराम सिसोदिया का क्षेत्र में लगातार जनसंपर्क जारी है जिसमे जनता का अपार जनसमर्थन मिल रहा है श्री सिसोदिया का जेसीबी से स्वागत किया जा रहा है जगह जगह फल फ्रूट से टोला जा रहा ।श्री सिसोदिया ने गुरुवार को संजीत ब्लाक के लिम्बावास, पिरगुरादिया, आवना काचरिया, इरली, खेजड़ी, गोपालपुरा,लोदाखेड़ा,चिल्लोद पिपलिया,भिलखेड़ी, बूढ़ा सहित अनेक गांवो में जगह जगह आमजनों ने स्वागत किया ।आपुखेड़ी में दो बुलडोजर से पुष्पवर्षा कर स्वागत किया गया ।
इस दौरान कांग्रेस प्रत्याक्षी परशुराम सिसोदिया ने कहा कि भाजपा ने 15 वर्षो में केवल शोषण हुआ ।वित्त मंत्री के खजाने की जबकि उनके लोगों के विकास हुआ जनता के विकास के लिए उनकी चाबी घूम जाती है। श्री सिसोदिया ने कहा कि प्रदेश में कमलनाथ सरकार बन रही है किसानों का कर्जा माफ़ होगा। डोडाचुरा को एनडीपीएस से बाहर करेंगे जिससे क्षेत्र के किसानों व युवाओ के फर्जी केस नही बनने देंगे।विधार्थियो को छात्रवृत्ति दी जाएगी।किसानों के हर खेत पर डीपी लगाई जाएगी।किसानों को 5 हार्स पावर बिल हाफ व 10 हार्स पावर हाफ व बिजली 100 यूनिट फ्री व 200 यूनिट हाफ करेगी।महिलाओ को 1500 रुपये प्रतिमाह व 500 रुपये गेस सिलेंडर मिलेगा व 101 वचन कांग्रेस ने करे है व कमलनाथ सरकार बनते ही पूर्ण होंगे। कांग्रेस का साथ देकर विजय बनाए।
पूर्व विधायक नवकृष्ण पाटिल ने भी संबोधित किया ।इस दौरान ब्लाक कांग्रेस अध्यक्ष ईश्वरलाल धाकड़,जिप सदस्य भोपाल सिंह सोलंकी,कार्यकारी अध्यक्ष अर्जुन गुर्जर,पूर्व जिप उपाध्यक्ष गुनवन्त पाटीदार,करण सिंह,वीरेंद्र सिंह,श्यामा बैरागी सहित बड़ी संख्या में लोग मौजूद थे।