पन्ना प्रमुखों से लेकर बूथों तक भाजपा ने तैयारी की पूरी,,मंत्री डंग बोले विकास किया है और करेंगे विरोधियो के आरोपो से हम डिगेंगे नही

=====================
226 में भाजपा–कांग्रेस का रोचक मुकाबला कड़ी टक्कर पर पहुँचा
सुवासरा विधानसभा 226 में भाजपा कांग्रेस की जंग अब कड़ी टक्कर की स्थिति में पहुँच गई इस बीच भाजपा प्रत्यासी हरदीपसिंह डंग ने कहा कि हम विकास के प्रमाण के साथ मैदान में उतरे है जो कहा हमने बहुत काम किया और जो थोड़ा कुछ रह गया वो हम आगे पूरा करेंगे हम यह चुनाव लड़ेंगे ओर जीतेंगे विरोधियो के आरोपो व विरोध से हम डरने वाले नही है भाजपा का प्रत्येक कार्यकर्ता बूथ पर मजबूती से पकड़ जमाये हुए और पन्ना प्रमुखों तक को हमने महत्वपूर्ण जिम्मेदारीया दि है हम राष्ट्रवाद,,राम मंदिर,,महाकाल लोक,,विश्व मे बढ़ती भारत की लोकप्रियता व ताकत,, किसानों के पक्ष में लिए गए निर्णयों व सूक्ष्म दाब सिंचाई परियोजनाओं के नाम पर जनता के बीच जा रहे विपक्ष के प्रत्यासी के पास अब भी पुराने आरोपो के अतिरिक्त शेष कुछ नही है थोड़ी बहुत कमियां हमने यदि मीडिया के माध्यम से हम तक पहुँची है तो हम उनमें भी सुधार के प्रयास कर रहे है और निश्चिक्त ही हम हमारे कार्यकर्ताओ के साथ मिलकर चुनाव लड़ेंगे व जीतेंगे यह कॉन्फिडेंस भाजपा प्रत्यासी हरदीपसिंह डंग में भरा हुवा है इसी के साथ कांग्रेस प्रत्यासी राकेश पाटिदार भी अपनी जीत के प्रति निश्चिन्त है और उनके कार्यकर्ताओ में भी जोश भरा हुवा है ऐसे में दोनो दलों के मध्य चुनावी टक्कर कड़े मुकाबले के स्तर पर पहुँच गया है और मतदाता साइलेंट मोड़ पर है