कृषि उपज मण्डी नीमच में 9 से 15 नवम्बर तक अवकाश रहेगा

///////////////////////////
नीमच 7 नवम्बर 2023, कृषि उपज मण्डी नीमच के सचिव ने बताया, कि कृषक भाईयोंको सूचित किया गया है, कि व्यापारी संघ नीमच व्दारा 9 से 15 नवम्बर 2023 तकअवकाश की सूचना दी गई है। अत: निम्न तिथियों में नीमच मण्डी में अवकाश रहेगा
9 नवम्बर 2023 गुरूवार व्यापारी संघ आवेदन पर
10 नवम्बर 2023 शुक्रवार धनतेरस
11 नवम्बर 2023 शनिवार रूप चौदस (बैंक अवकाश)
12 नवम्बर 2023 रविवार दीपावली
13 नवम्बर 2023 सोमवार गोवर्धन पूजा (स्थानीय अवकाश)
14 नवम्बर 2023 मंगलवार भाईदूज
15 नवम्बर 2023 बुधवार गौरव दिवस (शासकीय अवकाश)
उक्त तिथियों में अवकाश होने के कारण मंडी प्रांगण में निलाम कार्य(घोष विक्रय) बंदरहेगा। अत:किसान बंधुओं से अनुरोध है, कि अपनी कृषि उपज विक्रय हेतु मंडी प्रागंण मेंनहीं लावें। फार्म गेट एप्प/सौदा पत्रक के माध्यम से कृषि उपजों का क्रय-विक्रय चालू रहेगा।
===================