लकड़ी की पुलिया बनाकर कई सालों से गुजर रहे हैं लोग गिर जाते हैं पानी में दिया ज्ञापन की मांग

लकड़ी की पुलिया बनाकर कई सालों से गुजर रहे हैं लोग गिर जाते हैं पानी में दिया ज्ञापन की मांग

शामगढ़।मंदसौर जिले का एक ऐसा गांव जहां पर खेतों पर जाने के लिए खाल को पार करने के लिए ग्रामीणों द्वारा चंदा इकट्ठा कर लकड़ी की पुलिया बनाई और अपने खेत सहित दो गांव में पहुंचने का रास्ता बनाया नीचे खाल में काफी पानी भरा रहता है और इसे जब भी ग्रामीण पार करते हैं तो कभी-कभी गिरने के हादसे भी हो जाते हैं।
ग्रामीणों ने कहा कि इस पुलिया को लेकर हमारे द्वारा सगोरिया गांव में आए सांसद सुधीर गुप्ता को भी पुलिया पर लाकर बताया विधायक चंद्र सिंह सिसोदिया को भी अवगत कराया। परंतु आश्वासन दिया आज तक कार्य नहीं हुआ नाराज ग्रामीणों ने बताया है कि इस पुल से बाइक लेकर गुजर रहे एक व्यक्ति गिर गया उसे काफी मशक्कत के बाद निकाला।
आवागमन मार्ग कि समस्या से पीड़ित ग्रामीणों द्वारा शामगढ़ तहसीलदार किरण गहलोत को दिया ज्ञापन और पुलिया बनाने की मांग करते हुए अवगत करवाया।
उल्लेखनीय है कि सगोरिया गांव की तहसील शामगढ़ लगती है तो विधानसभा गरोठ लगती है।