गरोठमंदसौर जिलाराजनीति

कांग्रेस को दिया हुआ आपका एक वोट विधायक नहीं मंत्री चुनेगा , सुभाष सोजतिया बोले 2 रूपये किलो गोबर खरीदेंगे

 

गरोठ- मेलखेड़ा मंडलम के ग्राम खींची का डेरा, सुरावत का डेरा, चौक का खेड़ा, एरी मे कांग्रेस प्रत्याश सुभाष कुमार सोजतिया के जनसंपर्क के दौरान ग्रामीणों ने स्वागत किया , पूर्व सांसद मीनाक्षी नटराजन सोमवार को मेलखेड़ा मंडलम शामगढ़ ब्लॉक अंतर्गत गाँवो में जनसम्पर्क करेंगी

श्री सोजतिया ने सभा संबोधित करते हुए कहा ऐसा कोई विभाग नहीं जहां पर जनता को सुविधा शुल्क न देना पड़ता हो , भाजपा नेता भ्रष्टाचार में इतना घिर गए हैं कि उन्होंने गरीबी रेखा वाले और निराश्रित पेंशन पाने वालों तक को नहीं छोड़ा है , श्री सोजतिया ने कहा 18 वर्षों की पीड़ा अब समाप्त होने वाली है , क्योंकि प्रदेश में अब कांग्रेस की जन हितेषी सरकार का बनना तय है , उन्होंने भरोसा दिलाते हुए कहा कि श्रीकमलनाथ के वचन पत्र में जनता से जो वादे किए हैं , उन्हें हर हाल में पूरा किया जाएगा , यह वचन पत्र आम जनता की जिंदगी में नई सुबह का आगाज करेगा , 2 रु किलो गोबर खरीदने का निर्णय, घरेलू बिजली 100 यूनिट माफ और 200 यूनिट हाफ एवं 5 हॉर्स पावर तक के कृषि पंपों को बिजली मुफ्त 500 रु में घरेलू गैस सिलेंडर किसानों के 2 लाख तक की कर्ज माफी अपने आप में ऐतिहासिक फैसले है

ग्राम बरखेड़ा गंगासा में श्री सोजतिया ने अपने संबोधन में कहा शासकीय दफ्तरों में जो दलालों के द्वारा भ्रष्टाचार हो रहा है , इनको खत्म करना है, 15 महीने की कांग्रेस सरकार ने अतिवृष्टि के चलते कमलनाथ जी ने बिना सर्वे के किसानों को उचित मुआवजा दिलाया था, आज फसल बर्बादी में शिवराज सरकार के जू तक नही रेंगी, युवाओं को रोजगार के लिए क्षेत्र में उद्योग लाना मेरा प्राथमिक लक्ष्य है

जोरावर सिंह बघूनिया, सोनू मुजावदिया मेलखेड़ा, पत्रकार राजमल मुजावदिया, रिंकेश डपकरा , सुनील मिश्रा गरोठ, करण सिंह रावत सहित पार्टी पदाधिकारी कार्यकर्ता मौजूद रहे

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
WhatsApp Icon
Whatsapp
ज्वॉइन करें
site-below-footer-wrap[data-section="section-below-footer-builder"] { margin-bottom: 40px;}