समाचार मध्यप्रदेश नीमच 07 नवंबर 2023
////////////////////////////////////
प्रेक्षक श्रीमती विजयारानी ने जावद में
दिव्यांग एवं वरिष्ठ मतदाताओं के घर-घर मतदान का लिया जायजा
नीमच 6 नवंबर 2023, नीमच जिले में विधानसभा निर्वाचन-2023 के तहत दिव्यांग एवं 80 वर्ष
से अधिक आयु के वरिष्ठ मतदाताओं को घर-घर मतदान की सुविधा उपलब्ध करवाई गई है।
सोमवार को जिले में निर्धारित रूट अनुसार मतदान दलों के कर्मचारियों ने वरिष्ठ एवं दिव्यांग
मतदाताओं के घर-घर जाकर मतदान प्रक्रिया सम्पन्न करवाई ।
भारत निर्वाचन आयोग द्वारा विधानसभा निर्वाचन-2023 के लिए नियुक्त जनरल ऑब्जर्वर
श्रीमती जे.विजयारानी ने सोमवार को जावद क्षेत्र के सहित विभिन्न स्थानों जावद नगर, खोर
दरवाजा, और डोरिया घाटी का भ्रमण कर, दिव्यांग एवं वरिष्ठ मतदाताओं द्वारा घर पर
मतदान कराने की प्रकिया का जायजा लिया और मतदान दलों के कर्मचारियों को आवश्यक
निर्देश भी दिए। प्रेक्षक ने वरिष्ठ मतदाताओं से चर्चा भी की। प्रेक्षक श्रीमती विजयारानी ने
जावद में पोस्टल बेलेट पेपर के लिए स्थापित फेसीलिटेशन सेंटर का अवलोकन कर जायजा
लिया। इस मौके पर महाप्रबंधक उद्योग श्री ए.एस.मोरे, तहसीलदार श्री यशपाल मुजाल्दा व
अन्य अधिकारी भी उपस्थित थे।
====================
दिव्यांग एवं वरिष्ठ मतदाताओं द्वारा घर-घर मतदान का
प्रेक्षक श्री जावले ने लिया जायजा
नीमच 6 नवंबर 2023, नीमच जिले में विधानसभा निर्वाचन-2023 के तहत दिव्यांग एवं 80 वर्ष
से अधिक आयु के वरिष्ठ मतदाताओं को घर-घर मतदान की सुविधा उपलब्ध करवाई गई है।
सोमवार को जिले में निर्धारित रूट अनुसार मतदान दलों के कर्मचारियों ने वरिष्ठ एवं दिव्यांग
मतदाताओं के घर-घर जाकर मतदान प्रक्रिया सम्पन्न करवाई ।
भारत निर्वाचन आयोग द्वारा विधानसभा निर्वाचन-2023 के लिए नियुक्त जनरल ऑब्जर्वर
श्री किशन नारायण राव जावले ने सोमवार को जीरन, कुचडोद, सगराना, भरभडिया सहित
विभिन्न स्थानों का भ्रमण कर, दिव्यांग एवं वरिष्ठ मतदाताओं द्वारा घर पर मतदान करने
की प्रकिया का जायजा लिया, ओर मतदान दलों के कर्मचारियों को आवश्यक निर्देश भी दिए।
इस मौके पर जिला आबकारी अधिकारी श्री आर.एन.व्यास, आरओ डॉ.ममता खेडे व अन्य
अधिकारी उपस्थित थे।
=====================
नीमच जिला नो-फ़्लाईंग झोन घोषित जिला दण्डाधिकारी द्वारा आदेश जारी
नीमच 6 नवंबर 2023, कलेक्टर एवं जिला दण्डाधिकारी नीमच श्री दिनेश जैन,द्धारा दण्ड
प्रक्रिया संहिता- 1973 की धारा के अन्तर्गत सुरक्षा मानकों को सुनिश्चित किए जाने के लिए
हवाई पट्टी नीमच स्थित हेलीपेड एवं नीमच जिले में किसी भी प्रकार से UAV/DRONE को
उडाना प्रतिबंधित कर नो-फ्लाइंग झोन घोषित किया गया है।
यदि कोई व्यक्ति उपर्युक्त आदेश का उल्लंघन करेगा तो, उसके विरुद्ध भारतीय दण्ड
संहिता एवं अन्य प्रावधानों के तहत प्रकरण पंजीबद्ध कर, अभियोजन की कार्यवाही की जावेगी।
यह आदेश तत्काल प्रभाव से माननीय प्रधानमंत्री जी के भ्रमण कार्यक्रम समाप्ति तक
प्रभावशील होगा।
========================
निर्वाचन कर्तव्यों के निवर्हन में लापरवाही बरतने पर आर.टी.ओ. को कारण बताओं सूचना पत्र जारी
नीमच 6 नवंबर 2023, कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री दिनेश जैन व्दारा
आर.टी.ओ.श्री नंदलाल गामड को निर्वाचन कर्तव्यों के निवर्हन में घोर लापरवाही एवं लोक
प्रतिनिधित्व अधिनियम, 1951 की धारा-143 के अंतर्गत पदीय कर्तव्यों का भंग तथा म.प्र.
सिविल सेवा (आचरण) नियम, 1965 के नियम-3 के उल्लंघन पर कारण बताओं सूचना पत्र
जारी किया गया है, कि उक्त कृत्य के फलस्वरूप क्यों न उनके विरूद्ध योग्य वैधानिक
कार्यवाही हेतु वरिष्ठ को प्रतिवेदन प्रेषित किया जावे? इस संबंध में आरटीओ को अपना
स्पष्टीकरण सूचना पत्र की प्राप्त के तत्काल पश्चात समक्ष में उपस्थित होकर प्रस्तुत
करने के निर्देश दिए गए है। साथ ही यह भी निर्देशित किया गया है, कि आरटीओ नीमच 17
नवम्बर 2023 तक अपने स्टॉफ सहित जिला निर्वाचन कार्यालय में उपस्थित रहकर,
कार्यालयीन कार्य संपादित करेंगे। अनुपस्थिति अथवा जवाब प्रस्तुत न करने की दशा में एक
पक्षीय वैधानिक कार्यवाही की जावेगी।
=======================
आरोपी को थाना हाजरी का आदेश
नीमच 6 नवंबर 2023, जिला मजिस्ट्रेट नीमच श्री दिनेश जैन व्दारा राज्य सुरक्षा अधिनियम- 1990
के तहत अनावेदक मनीष पिता ओंकारलाल पोरवाल निवासी गायत्री मंदिर के पास रामपुरा रोड मनासा
को सदाचार बनाये रखने के लिए 3 माह तक सप्ताह में एक दिन (थाना प्रभारी व्दारा निश्चित दिन)
थाना हाजरी का आदेश जारी किया गया है।
======================
ब्लास्टिंग एवं अन्य गतिविधियां प्रतिबंधित रहेगी
नीमच 6 नवंबर 2023, अपर कलेक्टर एवं अतिरिक्त जिला दण्डाधिकारी नीमच सुश्री नेहा मीना ने
बताया, कि प्रधानमंत्री जी भारत सरकार के 9 नवम्बर 2023 को प्रस्तावित कार्यक्रम को दृष्टिगत
रखकर, सुरक्षा एवं निर्धारित प्रोटोकाल अनुसार एयर स्ट्रीप नीमच एवं आसपास के 10 कि.मी. क्षेत्र में
गौण खनिज तथा समस्त प्रकार की खदानों में ब्लास्टिंग एवं अन्य गतिविधियां प्रतिबंधित रहेगी।
जिला खनिज अधिकारी नीमच को उक्त निर्देशों और भारत निर्वाचन आयोग के निर्देश एवं विधानसभा
निर्वाचन 2023 अंतर्गत आदर्श आचार संहिता का पूर्ण पालन सुनिश्चित करने के निर्देश दिए गए है।
========================
जाजू कॉलेज में हुआ मतदाता जागरूकता कार्यक्रम
कलेक्टर ने पहली मतदान करने वाली छात्राओं को बांटे गए निमंत्रण पत्र
नीमच 6 नवंबर 2023, मतदाता जागरूकता के लिए जिला प्रशासन द्वारा निरंतर किया जा रहे हैं, इसी
कड़ी में सोमवार को श्री सीताराम जाजू कन्या महाविद्यालय में मतदाता जागरूकता कार्यक्रम के तहत
विभिन्न गतिविधियां आयोजित की गई। जिसमें छात्राओं ने नुक्कड़ नाटक नृत्य के माध्यम से मतदाता
जागरूकता को लेकर प्रस्तुतियां दी। इस दौरान कार्यक्रम में कलेक्टर श्री दिनेश जैन द्वारा पहली बार
मतदान करने वाली छात्राओं को मतदान करने संबंधी निमंत्रण पत्र भी वितरित किये। जाजू कॉलेज
प्राचार्य श्री एन.के.डबकरा ने बताया, कि स्वीप गतिविधि के तहत मतदाता जागरूकता कार्यक्रम आयोजित
किया जा रहे हैं। जिसमें विभिन्न स्कूल कॉलेज में छात्राओं द्वारा रंगोली प्रतियोगिता पोस्टर प्रतियोगिता
मेहंदी प्रतियोगिता बैनर प्रतियोगिता दीवार लेखन प्रतियोगिता सहित मतदाता जागरूकता को लेकर कई
गतिविधियां आयोजित की गई है। इसी कार्यक्रम में आगामी 17 नवंबर को होने वाले मतदान को लेकर
भी जागरूक किया गया है और छात्राओं से अनुरोध किया गया है कि अधिक से अधिक मतदान करवाए।
कार्यक्रम के दौरान पूर्व में हुई गतिविधियों के प्रमाण पत्र भी छात्राओं को वितरित किए गए हैं। इस
दौरान कलेक्टर श्री दिनेश जैन, जिला पंचायत सीईओ गुरुप्रसाद, एसडीम डॉ.ममता खेड़े, जाजू कॉलेज
स्टाफ एवं छात्राएं उपस्थित थी।
=======================
नोडल अधिकारी निर्वाचन दायित्वों का तत्परतापूर्वक समय-सीमा में निर्वहन करें-श्री जैन
कलेक्टर ने की निर्वाचन तैयारियों की समीक्षा
नीमच 6 नवंबर 2023, विधानसभा निर्वाचन-2023 के तहत नियुक्त सभी नोडल अधिकारीसौपें गये निर्वाचन दायित्वों का तत्परतापूर्वक समय-सीमा में निर्वहन करें। आपसी संवादसमन्वय से बेहतर कार्य करें। निर्वाचन दायित्वों को पूरी गम्भीरता से लें। यह निर्देशकलेक्टर एंव जिला निर्वाचन अधिकारी श्री दिनेश जैन ने सोमवार की शाम को कलेक्टोरेटसभाकक्ष नीमच में सभी नोडल अधिकारियों को सौपे गये निर्वाचन दायित्वों के निर्वहन की
प्रगति की समीक्षा करते हुए दिए। बैठक में एडीएम सुश्री नेहा मीना, जिला पंचायत सीईओ श्रीगुरूप्रसाद सहित सभी नोडल अधिकारी उपस्थित थे।
बैठक में कलेक्टर श्री जैन ने स्वीप गतिविधियों की समीक्षा के दौरान निर्देश दिए,किअब मतदाता जागरूकता गतिविधियों को बढाने की आवश्यकता है। डोर-टू-डोर, स्वीपगतिविधियां बढाई जाए। बैठक में कलेक्टर श्री जैन ने मतदान केन्द्रों पर ए.एम.एफ.सुविधाओंकी उपलब्धता, मतदान दलों के लिए केन्द्रों पर आवश्यक प्रबंध, भोजन, नाश्ते व बेड रोलकी व्यवस्था, मतदान केन्द्रों पर फर्नीचर व्यवस्था, मतदान सामग्री वितरण व्यवस्था,डाक मतपत्रों को विशेष वाहक से अन्य जिलो में भिजवाने की व्यवस्था, फेसीलीटेशन सेन्टरकी स्थापना, सामग्री प्रबंध, प्रशिक्षण कार्यक्रम,शिकायत निवारण, मीडिया मॉनीटरिंग,कम्युनीकेशन प्लान, मतदाता पर्ची वितरण, परिवहन व्यवस्था, आदि बिन्दुओं पर अबतककी गई कार्यवाही की समीक्षा की और नोडल अधिकारियों को आवश्यक निर्देश भी दिए। बैठकमें उप जिला निर्वाचन अधिकारी श्री संजीव साहू, संयुक्त कलेक्टर श्री राजेश शाह, व मास्टर ट्रेनर डॉ.राजेश पाटीदार व सभी नोडल अधिकारी उपस्थित थे।
======================
दिव्यांग एवं 80 + वरिष्ठ मतदाताओं द्वारा घर-घर मतदान
(प्रथम चरण 6.11.2023)
क्र. -श्रेणी- कुल मतदाता -घर पर मतदान किया -शेष रहे
1 -दिव्यांग – 122 116 ————
2- 80+ -वरिष्ठ मतदाता -404- 383 –
योग 526- 499- 27
यह जानकारी उप जिला निर्वाचन अधिकारी नीमच ने दी।