अपराधभानपुरामंदसौर जिला

 भेसोदामण्डी भानपुरा पुलिस द्वारा शराब की तस्करी करते 01 आरोपी को किया गिरफ्तार

 

आरोपी के कब्जे से 80 लीटर अवेध कच्ची शराब की जप्त

भानपुरा- पुलिस अधीक्षक श्री अनुराग सुजानिया के द्वारा आगामी विधानसभा चुनावो के मद्देनजर अवेध शराब की तस्करी की रोकथाम हेतु लगातार अभियान चलाये जा रहें हे जिसमे अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक  गोतम सोलंकीमंदसोर तथा अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्रीमति हेमलता कुरील गरोठ एस.डी.ओ.पी.  श्री राजाराम धाकड के मार्ग दर्शन मे थाना प्रभारी भानपुरा श्री कमलेश प्रजापति के द्वारा राजस्थान सीमा से लगे क्षेत्रो मे सतत निगाह रख कार्यवाही की जा रही हे जिसके फलस्वरुप उपनिरीक्षक कपिल सोराष्ट्रीय चोकी प्रभारी भेसोदामण्डी तथा उनकी टीम को बल्क मात्रा मे अवेध शराब की खेप पकडने मे सफलता मिली हे ।

चोकी भेसोदामंडी पर मुखबीर के द्वारा सुचना मिली की भेसोदामंडी का मोसीन खां पिता चांद खां जीम मेदान के पास कच्ची शराब की खेप लेकर आने वाला हे जिस पर टीम के द्वारा कार्यवाही करते हुये मोसीन खां पिता चांद खां जाति मुसलमान उम्र 30 साल निवासी तिरुपति नगर भेसोदामंडी को घेराबंदी कर पकडा जिसके कब्जे से दो केनो मे कुल 80 लीटर कच्ची हाथ भट्टी की शराब जप्त कर आरोपी को गिरफ्तार कर आरोपी के विरुद्ध थाना भानपुरा पर अपराध धारा 34 (2) आबकारी अधिनियम के तहत दर्ज कर विवेचना मे लिया गया ।

गिरफ्तार आरोपी – मोसीन खां पिता चांद खां जाति मुसलमान उम्र 30 साल निवासी तिरुपति नगर भेसोदामंडी थाना भानपुरा जिला मंदसोर

जप्त मश्रुका – 80 लीटर हाथ भट्टी कच्ची महुआ शराब कीमती 8000 रुपये ,

पुलिस टीमः– उक्त सराहनीय कार्य में थाना प्रभारी भानपुरा निरीक्षक कमलेश प्रजापति , उनि कपिल सोराष्ट्रीय चोकी प्रभारी भेसोदामंडी , सउनि देविसिंह डामोर, सउनि बाबुलाल डामोर, प्र आर गंगाचरण ,आर 316 परिमाल सिंह , आर 118 प्रेमरावत का योगदान रहा है ।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
site-below-footer-wrap[data-section="section-below-footer-builder"] { margin-bottom: 40px;}