कार्रवाईमध्यप्रदेशरीवा

इंटार गांव पहुंची एफएसटी की टीम ने जप्त किए लाड़ली बहना के फार्म

/////////////////////////////////

आचार संहिता का खुलेआम उल्लंघन, एफएसटी की टीम ने भाजपा के खिलाफ की कार्यवाही

शिवराज सिंह के कार्यक्रम में भीड़ जुटाने जनता के साथ किया जा रहा है छल

मुख्यमंत्री शिवराज सिंह के कार्यक्रम में भीड़ जुटाने तथा भ्रम फैलाकर आम जनता का वोट बटोरने खुलेआम षड्यंत्र रचे जा रहे है, खास कर भारतीय जनता पार्टी व पार्टी के प्रत्याशी तथा नेता लाडली वहनों को बेवकूफ बनाने का काम कर रहे हैं, यही नहीं इनके द्वारा खुलेआम नियम कानून को धता बताया जा रहा है, तथा निर्वाचन आयोग के सभी नियमों को दरकिनार कर खुलेआम आचार संहिता की धज्जियाँ उड़ाई जा रही है, गुढ़ विधानसभा क्षेत्र में भाजपा नेता व कार्यकर्ता गांव गांव घर-घर प्रायोजित तरीके से कैंप लगाकर लाडली बहना योजना का फॉर्म भरते पकड़े गए हैं, य़ह झूठी नौटंकी एक दो चार गांवों में नहीं बल्कि एक साथ इंटार पहाड, उमरिहा, दुआरी, तमरा, जलदर, पोड़ी, डढवा, बरसैता, वदबार, बड़ागांव, समेत गुढ़ विधानसभा क्षेत्र के प्रत्येक गांवों से जानकारी निकल कर सामने आ रही है, जिसमें लाड़ली वहनों को 3000 रुपये देने का झूठा फरेब रचा जा रहा हैं।

शिवराज सिंह के कार्यक्रम में शामिल होने पर मिलेंगे तीन हजार रुपये

20 वर्षों तक प्रदेश में शासन सत्ता करने के बाद अब बीजेपी को चुनाव जीतने के लिए नियम कानून को ताक पर रखना पड़ रहा है इसके लिए अब खुलेआम आचार संहिता की धज्जियां उड़ाई जा रही हैं, भाजपा चुनाव में धन बल से लेकर अनेक प्रकार के षड्यंत्र और झूठ फरेब का सहारा ले रही है, यही नहीं इसके सहारे ही बीजेपी आम जनता को पूरी तरह बेवकूफ बना रही है, आज यानी की 6 नवंबर 2023 को गुढ़ में मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान एक चुनावी जनसभा को संबोधित करने आ रहे है, जिसमें भीड़ जुटाने भारतीय जनता पार्टी के नेताओं व कार्यकर्ताओं द्वारा जनता के बीच लाडली बहना योजना का फॉर्म लेकर पहुंचते हैं जिसमें वकायदा शिवराज सिंह चौहान और स्थानीय प्रत्याशी नागेंद्र सिंह की तस्वीर लगी हुई है, साथ ही भारतीय जनता पार्टी का चुनाव चिन्ह भी उसी फॉर्म में अंकित है, जिसे लेकर भारतीय जनता पार्टी के लोग गांव की भोली भाली महिलाओं को ठगने और बेवकूफ बनाने का काम कर रहे हैं।

महिलाओं ने लगाया आरोप 3 तीन हज़ार रुपये देने दिया जा रहा लालच

ग्राम पंचायत इंटार में दर्जनों की तादात में एकत्रित महिलाओं से जब बात की गई तो उन्होंने बताया कि भाजपा के स्थानीय कार्यकर्ता अशोक जायसवाल एवं सच्चिदानंद शर्मा द्वारा गांव में जगह-जगह महिलाओं को एकत्रित कर उनका फॉर्म भराया जा रहा था और उन्हें यह कहा जा रहा है की गुढ़ में मुख्यमंत्री शिवराज सिंह की 06 नबंर को चुनावी जनसभा के लिए आगमन हो रहा है, जिसमें अधिक से अधिक महिलाओं को पहुंचना है, जो महिलाएं मुख्यमंत्री की सभा में पहुंचेंगी उन्हें, सभा के बाद यानी कि 07, व 11,नवंबर को उनके खाते में 3000, रुपये भेजे जाएंगे, इस बात की जानकारी लगते ही गांव में महिलाएं एकत्रित होने लगी और लाडली वहना का फॉर्म भरा जा रहा था, जिसकी जानकारी लगते ही गांव में हड़कंप मच गया, वही इस बात की शिकायत तत्काल निर्वाचन आयोग से की गई इसके बाद देर रात गांव पहुंची एफएसटी की टीम ने कार्यवाही की है, हालांकि कार्यवाही करने आई टीम के रवैये से लोग संतुष्ट नहीं है, निर्वाचन आयोग की कार्यवाही भी संदिग्ध मानी जा रही है,

कार्यवाही के बाद भी फॉर्म भरने का सिलसिला अनवरत जारी

गत दिवस हुई एफएसटी अधिकारियों की कार्यवाही के बाद भी गांव में फॉर्म भरने का सिलसिला अनवरत जारी है लगातार प्रत्येक गांवो से शिकायत मिल रही है कि भाजपा के नेता व कार्यकर्ता घर-घर जाकर महिलाओं का फॉर्म भर रहे हैं और उन्हें 3 हजार रुपए का झूठा लालच दिया जा रहा है, तथा गुढ़ स्थित मुख्यमंत्री के कार्यक्रम में पहुंचने का दबाव बनाया जा रहा है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
site-below-footer-wrap[data-section="section-below-footer-builder"] { margin-bottom: 40px;}