पदक लाओ, पद पाओ और करोड़पति बन जाओ – श्री जैन
किटियानी मंडलम के वार्ड क्रमांक 2 व 14 में श्री विपिन जैन ने किया धुआंधार जनसंपर्क
मंदसौर – कांग्रेस पार्टी के विधानसभा उम्मीदवार श्री विपिन जैन ने मंदसौर नगर के किटियानी मंडलम के वार्ड क्रमांक 2 व 14 के संजीत नाका, महारानी लक्ष्मीबाई चौराहा ,नाहर सैयद रोड, पटेल नगर, संजय हिल्स, झुग्गी झोपड़ी ,इंडस्ट्री एरिया में व्यापक जनसंपर्क किया गया कई जगह लोगों ने अपने घरों के बाहर साफा बांधकर ,मिठाई खिलाकर स्वागत किया वही कई जगह पुष्प वर्षा के साथ स्वागत हुआ l कई कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने श्री विपिन जैन का अपने निवास पर स्वागत किया l इस अवसर पर श्री जैन ने स्थानीय लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि कोविड महामारी के दौरान परिवार के मुखिया की मृत्यु होने से उनकी विधवा एवं अनाथ बच्चों को सामाजिक सुरक्षा पेंशन सरकार बनने पर दी जाएगी l 500 रुपए में घरेलू गैस सिलेंडर प्रति माह परिवार को मिलेगा l हर नारी को नारी सम्मान स्वरूप 1500 रुपए प्रतिमा मिलेंगे l प्रदेश में दिव्यांगों के लिए आवासीय महाविद्यालय खोलेंगे l प्रदेश में खाद्य सुरक्षा कानून लागू करेंगे जिससे आम नागरिक को को भोजन की सुलभ व्यवस्था होगी l प्रदेश में पदक लाओ ,पद पाओ ओलंपिक, विश्वकप, एशियाड, कॉमनवेल्थ खेलों में पदक विजेताओं को अधिकारी के पद पर सीधी नौकरी दी जाएगी l वही ओलंपिक, विश्वकप, एशियाड , कॉमनवेल्थ खेलो में पदक स्वर्ण रजत और कांस्य पदक लाने वाले खिलाड़ियों को 5 करोड रुपए तक की सम्मान निधि दी जाएगी l जनसंपर्क के दौरान कार्यकर्ताओं ने आमजन के बीच प्रदेश कांग्रेस के 11 वचनों के फोल्डर का वितरण किया गया l
इस अवसर लोकसभा प्रभारी श्रीमती अलका क्षत्रिय विशेष रूप से उपस्थित रही वहीं पूर्व नगर पालिका अध्यक्ष मोहम्मद हनीफ शेख ,मंदसौर शहर ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष राघवेंद्र सिंह तोमर,शहर ब्लॉक कांग्रेस कार्यवाहक अध्यक्ष सर्वश्री अंबालाल हिंगोरिया, सलीम खान, जिला कांग्रेस पदाधिकारी गण में सर्वश्री तरुण खींची, राजेंद्र छाजेड़ सुरेंद्र कुमावत, कमलेश सोनी लाला, सुनील बसेर,शैलेंद्र बगैरवाल ,खलील खान, ताज मंसूरी, युसूफ अगवान, अनूप जोशी, नीलम वीरवाल , उस्मान मंसूरी, राजेश फरक्या, राजेश मंडवारिया, सुदीप पाटिल ,मोहम्मद हुसैन रिसालदार,जाहिर पठान, विजय सिंह सिसोदिया ,सुनील बसेर, निर्मल बसेर, मोहम्मद हुसैन रिसालदार, रविंद्र पाटीदार, वहीद जेदि प्रमोद भावलकर, अभिषेक पाटीदार, उद्योग व्यापार प्रकोष्ठ के जिला अध्यक्ष निर्विकार रातडिया ,महिला कांग्रेस जिला अध्यक्ष रूपल संचेती,नगर पालिका मंदसौर प्रतिपक्ष की नेता रफत पयामी,आईटी सेल अध्यक्ष योगेंद्र गौड , एनएसयुआई शहर अध्यक्ष सम्यक जैन, शहर ब्लॉक कांग्रेस के पदाधिकारी गण में सर्वश्री,अमित छाबड़ा,रवि जैन बंटी जैन ,विपिन चपडोदत,जगदीश जटिया ,शेख बशीरुद्दीन , राजेंद्र सेठिया, नरेंद्र डूंगरवाल परमानंद चौहान, डीगपाल सिंह भाटी, नियाज अहमद सेठ भंवरलाल कुमावत अकरम खान महिला नेत्रियों में इंस्टा भाछावत,अनीता कोरी, वर्षा सांखला ,प्रमिला नाहर, सोनिया जैन सुनीता जादौन लता चौहान , नेहा कनक मल जैन ,आशा श्री ,मंडलम अध्यक्ष गण में सर्वश्री दशरथ सिंह राठौड़, विजय जैन, रमेश ब्रिजवानी ,सेक्टर अध्यक्ष गण में सर्वश्री राजेश खींची कचरमल जटिया, मनोज श्रीमाल शिव रमन सिंह पवार,सादिक गोरी, भानु प्रताप सिंह राणा, रियाज अहमद, राजेश हिंगड़ ,शादाब खान, प्रदीप मालवीय, गणपत राठौर,धर्मेंद्र गुप्ता ,बाबूलाल शर्मा, सलीम भाई ,इमरान भाई, रिजवान अली, वसीम लाला,गोपाल जैन ,गुंजन सोलंकी , अशफाक अली, राजेश चौधरी, नमन मोदी, हर्षित सोलंकी , दिनेश प्रजापत, राजू रैकवार, श्याम साल्वी, मनोहर पाटीदार ,रमेश कुमावत,दीपक जैन,अक्षांशु संचेती ,दुर्गा शंकर धाकड़, कयूब अजमेरी , खालिद खान ,सुलेमान ,रईस पर उपस्थित थे l कार्यक्रम के अंत में किटियानी मंडलम अध्यक्ष पंकज जोशी ने सभी का आभार माना l यह जानकारी जिला कांग्रेस प्रवक्ता राजनारायण लाड ने दी l