नीमच
डॉ बबलु चौधरी
कलेक्टर के निर्देश पर आगामी त्योहार को देखते हुए जिले मे आमजन को शुद्ध व गुणवत्ता युक्त खाद्य पदार्थ मिले के लिए रामपुरा मे 7 खाद्य प्रतिष्ठानो का निरीक्षण किया।जिसमें से जे.बी.एण्ड संस धानमण्डी, मेसर्स नेमीचंद मोतीलाल धानमंडी , अंकित कैलाशचंद्र कारा किरना छोटा बाजार
कैलाशचंद्र गांग छोटा बाजार, जैन स्वीट्स धानमंडी, राजेश किराना छोटा बाजार, फौजी दूध डेयरी, मुलतानी मोहल्ला, महावीर डेयरी लालबाग है।जिनमें से राजेश किराना छोटा बाजार से पोहा पैक व ग्लोब कोकोनट पावडर व स्वास्तिक फूड मैद पैक,जैन स्वीट्स धानमंडी से काजू कतली ,फौजी दूध डेयरी, मुलतानी मोहल्ला से मिश्रित दूध व महावीर डेयरी लालबाग से दही व पनीर के ईस प्रकार कुल 7 नमूने लिए गए।जिनको जांच के लिए राज्य खाद्य परिक्षण प्रयोगशाला भोपाल भेजा जायेगा
यशवंत कुमार शर्मा, खाद्य सुरक्षा अधिकारी जिला नीमच ने बताया की इस तरह क़े जाँच सेम्पल का कार्य लगातार किया जायेगा