नीमचमध्यप्रदेश

समाचार मध्यप्रदेश नीमच 06 नवंबर 2023

//////////////////////////////

पूरणमल अहीर एवं सुगना बाई अहीर को पार्टी से निष्कासित

जावद। भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष विष्णु दत्त शर्मा ने अनुशासनहीनता करने पर पूरणमल अहीर एवं सुगना बाई अहीर को पार्टी से 6 वर्ष के लिए निष्कासित कर दिया है।
जिला अध्यक्ष भारतीय जनता पार्टी पवन पाटीदार ने बताया कि जिला पंचायत सदस्य श्रीमती सुगना बाई अहीर एवं उनके पति पूरणमल अहीर द्वारा जावद विधानसभा क्षेत्र में भारतीय जनता पार्टी के अधिकृत प्रत्याशी ओमप्रकाश सकलेचा के विरुद्ध कार्य किया जा रहा है। जिस पर भाजपा ने अनुशासनात्मक कार्रवाई कर अहीर दंपति को 6 वर्ष के लिए पार्टी से निष्कासित कर दिया है।

=======================

प्रेक्षक श्री जावले ने मनासा में कन्‍ट्रोल रूम एवं सिंगल विन्‍डो का किया निरीक्षण
पोस्‍टल बेलेट फैसिलिटेशन सेन्‍टर व स्‍ट्रांग रूम का अवलोकन

नीमच 5 नवम्बर 2023, भारत निर्वाचन आयोग के जनरल आर्ब्‍जवर श्री किशन नारायरण रावजावले ने रविवार को मनासा अनुविभागीय अधिकारी कार्यालय में विधानसभा निर्वाचन-2023 केतहत स्‍थापित उपखण्‍ड स्‍तरीय कन्‍ट्रोल रूम और सिंगल विन्‍डो का निरीक्षण किया औरकन्‍ट्रोल रूम में संधारित पंजी का अवलोकन किया। उन्‍होने सिंगल विन्‍डो पर तैनातकर्मचारियों से चर्चा कर, अनुमतियां जारी करने की प्रक्रिया आदि के बारे में जानकारी ली। प्रेक्षकश्री जावले ने मनासा में मतदान दलों को मतदान के लिए वितरित की जाने वाली सामग्री काभी अवलोकन किया। उन्‍होने मनासा में पोस्‍टल बेलेट फैसिलिटेशन सेन्‍टर एवं पोस्‍टल बेलेटस्‍ट्रांग रूम का निरीक्षण कर जायजा लिया। इस मौके पर जिला आबकारी अधिकारी श्रीआर.एनव्‍यास, एसडीएम श्री पवन बारिया, तहसीलदार श्री बी.के मकवाना उपस्थित थे।

===================

विधानसभा निर्वाचन तहत मशाल रैली निकाली
युवाओं को मतदान के लिए शपथ दिलाई

नीमच 5 नवम्बर 2023, कलेक्टर श्री दिनेश जैन के निर्देशानुसार जिला खेल अधिकारी श्री विजेंद्रदेवड़ा के मार्गदर्शन से मतदाता जागरूकता अभियान के तहत युवाओ में मतदान के प्रतिजागरूकता के लिए मशाल रैली का आयोजित की गई। खेल और युवा कल्याण विभाग औरशिक्षा विभाग के द्वारा शा.बा.उ. मा.विद्यालय क्र.2 नीमच पर युवाओं के द्वारा मशाल रैलीआयोजित कर युवाओं को मतदान करने के लिये जागरूक किया।यह रैली क्र.2 स्कूल से फ्रूट मार्केट होते हुए कमल चोक और गायत्री मन्दिर रोड़ होते हुएवापिस क्र.2 स्कूल पर समाप्त हुई। इस दौरान स्कूल के प्रभारी प्राचार्या श्री राधेश्याम धाकड़ नेउपस्थित युवाओ को मतदान का महत्व बताया और मतदान के लिए शपथ दिलाई।

=================

जिला स्‍तरीय निर्वाचन कंट्रोल रूम

नीमच 5 नवंबर 2023,विधानसभा निर्वाचन 2023 के तहत सूचनाओं के आदान प्रदान के लिएनीमच में जिला स्‍तरीय कंट्रोल रूम स्‍थापित किया गया है। कंट्रोल रूम का टोल फ्री नम्‍बर1950 और दूरभाष नम्‍बर 07423-257566 है। निर्वाचन संबंधी सूचनाएं उक्‍त नम्‍बरों परदर्ज की जा सकती है। यह कंट्रोल रूम 24 घंटे कार्यरत है।

==================

ऑब्जर्वर श्री जावले व्‍दारा मनासा क्षेत्र के मतदान  केंद्रो का निरीक्षण

नीमच 5 नवंबर 2023 भारत निर्वाचन आयोग द्वारा  विधानसभा निर्वाचन 2023 के  लिए नियुक्तजनरल ऑब्जर्वर श्री किशन नारायण राव जावले ने रविवार को मनासा विधानसभा क्षेत्र केविभिन्न मतदान केंद्रों का निरीक्षण कर, मतदान केंद्रों पर उपलब्ध एएमएफ सुविधाओं काजायजा लिया और संबंधित अधिकारियों का आवश्यक निर्देश भी दिए।प्रेक्षक श्री जावले ने मनासा विधानसभा क्षेत्र के ग्राम लसुडी आंत्री में मतदान केंद्र क्रमांक147 का निरीक्षण कर, मतदाताओं की संख्‍या, पुरूष व महिला मतदाताओं की संख्‍या, मतदानकेंद्रों पर प्रवेश एवं निकासी की व्‍यवस्‍था, रैम्‍प निर्माण सहित सुव्‍यवस्थित मतदान के लिएउपलब्‍ध सुविधाओं का जायजा लिया।

=====================

मतदान दिवस से 72 घंटे, 48 घंटे एवं 24 घंटे पूर्व की जाने वाली कार्यवाही के संबंध में निर्वाचन आयोग के निर्देश जारी

नीमच 5 नवंबर 2023, भारत निर्वाचन आयोग द्वारा मतदान दिवस से 72 घंटे, 48 घंटे एवं 24घंटे पूर्व की जाने वाली कार्यवाही के संबंध में निर्देश जारी किए गए हैं। जारी निर्देशानुसारक्षेत्र में संचालित कम्युनिटी हॉल, मांगलिक भवन, मैरिज गार्डन, धर्मशाला आदि स्थलों परदिनांक 15 नवंबर से 17 नवंबर 2023 (मतदान समाप्ति) तक आयोजित होने वाले कार्यक्रमोंकी जानकारी तत्काल प्राप्त कर ऐसे आयोजनों पर कानून एवं व्यवस्था तथा निर्वाचन आदर्शआचार संहिता के तहत् सतत निगरानी रखी जाये। ’ यह पता लगाया जावे कि बाहरी लोगोंको इन परिसरों में स्थान तो नहीं दिया गया है। लॉज और अतिथि गृहों में रहने वालों कीसूची पर भी नजर रखी जाकर उनका सत्यापन किया जाये।
कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री दिनेश जैन ने बताया, कि निर्वाचन क्षेत्र कीसीमाओं में स्थापित जांच चौकियों और निर्वाचन क्षेत्र से बाहर के वाहनों की आवाजाही परसतत् नजर रखी जायें तथा उड़न दस्ता और स्थाई निगरानी दल द्वारा सतत् निगरानी कीजाये। व्यक्ति, व्यक्तियो के समूह की पहचान का सत्यापन यह पता करने के लिये कि येनिर्वाचक है अथवा नहीं उनकी पहचान स्थापित करें।यह सुनिश्चित किया जाए कि कोईअवांछित तत्व कुटिलगतिविधयों जैसे कि, राजनैतिक लाभ हासिल करने के लिये मतदाताओंको अनावश्यक रूप से प्रेरित करने और प्रभावित करने के लिये नगद, उपहार, शराब आदि काअवैध वितरण आदि में संलग्न तो नही है।निर्वाचन क्षेत्र में बाहर से लाये गयेराजनैतिक, पार्टी, जुलूस, अभियान कार्यकर्ताओं की पहचान कर, उन्हें तुरंत उक्त अवधि से पूर्वक्षेत्र से बाहर किया जावे। अननुज्ञप्त परिसर में शराब के भण्डारण, अवैध शराब बनाने वालेपर सतत् निगरानी रखी जाये और विशेष अभियान प्रारंभ कर अवैध शराबभण्डारण, निर्माण, विक्रय करने वालों के विरुद्ध आबकारी एक्ट के तहत कार्यवाही की जाये।48 घंटों की अवधि के दौरान किसी भी ध्वनि विस्तारक के उपयोग करने की अनुमति नहीदी जाये।यह भी सुनिश्चित किया जाए कि उक्त अवधि में आयोजित होने वाले कार्यक्रमों मेंकिसी भी राजनैतिक दल, अभ्यर्थी द्वारा आदर्श आचार संहिता तथा दण्ड संहिता की धारा144 के तहत जारी प्रतिबंधात्मक आदेशों का उल्लंघन न हो।

========================

प्रत्याशी ने यदि स्टार प्रचारक के साथ यात्रा की तो आधा खर्च निर्वाचन व्यय में जुडेगा
नीमच 5 नवंबर 2023, विधानसभा निर्वाचन के दौरान उम्मीदवारों को चुनाव खर्च के मामलेमें बेहद सतर्क रहना होगा। निर्वाचन व्यय पर आयोग और विभिन्न टीमों की लगातारनिगरानी रहेगी। उम्मीदवारों की चुनाव प्रचार संबंधी हर गतिविधियाँ वीडियोग्राफी के जरिएकैमरे में दर्ज होगी।
इसी कड़ी में चुनाव के दौरान राजनैतिक दलों के स्टार प्रचारकों का दौरा, रैली, सभाओंपर भी विशेष निगाह रखी जायेगी। यदि उम्मीदवार स्टार प्रचारक के साथ यात्रा करता है तोपचास प्रतिशत यात्रा खर्च प्रत्याशी के चुनाव खर्च में जोड़ा जायेगा। यदि उम्मीदवार स्टारप्रचारक के साथ पंडाल सभा करता है और सभा में अपने नाम के साथ उसका फोटो यापोस्टर प्रदर्शित करते हैं तो सभा का खर्च भी प्रत्याशी के खाते में जोड़ा जायेगा।   स्टारप्रचारक के साथ यात्रा खर्च में उन्हीं को छूट मिलेगी, जो परिचारक, सुरक्षा एवं चिकित्साकर्मी, प्रिंट या इलेक्ट्रानिक मीडिया का कोई प्रतिनिधि, कोई व्यक्ति या दल का सदस्य जोचुनाव क्षेत्र का प्रत्याशी तथा प्रत्याशी के चुनाव अभियान में सम्मिलित नहीं है।

===================

नीमच जिले में  5172 मेट्रिक टन यूरिया वर्तमान में उपलब्ध हैं : संभागायुक्त  डॉ. गोयल

यूरिया की एक रैक नीमच में आज आएगी

कमिश्नर डॉ .गोयल ने की नीमच में उर्वरक उपलब्धता एवं वितरण की समीक्षा
नीमच 5 नवम्बर 2023, संभाग आयुक्त उज्जैन डॉ. संजय गोयल ने शनिवार की शाम को ऑफिसरमेस नीमच में नीमच जिले के अधिकारियों की एक बैठक में उर्वरक की उपलब्धता और वितरणव्यवस्था की विस्तृत समीक्षा की। समीक्षा के दौरान पाया गया कि जिले के डबल लाक केंद्रो औरसोसाइटियों में वर्तमान मैं पर्याप्त उर्वरक उपलब्ध है और निरंतर उर्वरक की आपूर्ति जिले मेंसुनिश्चित की जा रही है इस पर संभाग आयुक्त ने संतोष जताया।
बैठक में कलेक्टर श्री दिनेश जैन  एडीएम सुश्री नेहा मीना जिला पंचायत सीईओ श्री गुरु प्रसादसहित कृषि सहकारिता मार्कफेड मार्केटिंग एवं जिला केंद्रीय सहकारी बैंक के अधिकारी भी उपस्थितथे ।  बैठक में संभाग आयुक्त डॉ संजय गोयल ने जिले में खाद की उपलब्धता एवं वितरण व्यवस्थाडबल लाक में भंडारण, समितियो के गोदाम में भंडारित खाद की मात्रा ,अब तक वितरित किए गए उर्वरक की मात्रा की विस्तार से समीक्षा की और जानकारी ली.बैठक में कलेक्टर श्री दिनेश जैन ने बताया कि जिले में यूरिया की कोई कमी नही है। सहकारी समिति और नगद विक्रय केंद्रो से लगातार विक्रय किया जा रहा है।  जिले में यूरिया की आज की उपलब्धता 5172 मेट्रिक टन है।
रविवार को नीमच में यूरिया की एक रेक और पहुंच रही है इसके साथ ही कोटा से सड़क मार्गद्वारा भी यूरिया की निरंतर आपूर्ति जिले में हो रही है जिले में खाद की कोई कमी नहीं है भविष्यमें भी किसानों को पर्याप्त मात्रा में उर्वरक उपलब्ध करवाया जाएगा सहकारी समितियो और डबललाक  में भी पर्याप्त उर्वरक उपलब्ध है इसलिए किसान भाई किसी प्रकार की चिंता ना करें।कलेक्टर श्री दिनेश जैन ने किसानों से अपील की है कि जिले में यूरिया की कोई कमी नही है। सहकारी समिति और नगद विक्रय केंद्रो से लगातार उर्वरक विक्रय किया जा रहा है।  जिले में यूरिया खाद की कोई कमी नहीं है।
कमिश्नर डॉ गोयल ने सहकारिता विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिए कि वे सोसाइटियों को पाबंद करें कि खाद का अग्रिम भंडारण अपने गोदाम में करें आवश्यकता के अनुसार डबल लाक से सोसाइटियों के गोदाम में उर्वरक की उपलब्धता सुनिश्चित की जाए।थोक उर्वरक विक्रेताओं को भी पर्याप्त मात्रा में उर्वरक उपलब्ध करवाया जाए और उनके पास उपलब्ध स्टॉक की भी मॉनिटरिंग की जाए और  थोक विक्रेताओं के माध्यम से भी किसानों को नगद खाद की आपूर्ति सुनिश्चित की जाए।कमिश्नर ने जिले में भविष्य की मांग को ध्यान में रखते हुए विभिन्न प्रकार के उर्वरकों की अग्रिम मांग एवं उपलब्धता सुनिश्चित करने के निर्देश भी दिए।

===================

अब सीईओ एम.पी. के व्हाट्सएप चैटबॉट से मतदाता निर्वाचन संबंधी महत्वपूर्ण जानकारियां कर सकेंगे प्राप्त

मध्यप्रदेश निर्वाचन सदन ने किया नवाचार, हिंदी और अंग्रेजी भाषा में मतदाताओं को मिलेगी जानकारी

नीमच 5 नवम्बर 2023,  मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी मध्यप्रदेश द्वारा प्रदेश के मतदाताओं कीसुविधा के लिए सीईओ एम.पी. के नाम से व्हाट्एप चैटबॉट लांच किया गया है। मुख्य निर्वाचनपदाधिकारी श्री अनुपम राजन ने बताया कि प्रदेश के मतदाताओं को निर्वाचन संबंधी महत्वपूर्णजानकारियां आसानी से मिल सके, इसके लिए मतदाताओं को व्हाट्सएप चैटबॉट की सुविधाप्रदान की गई है। इस नवाचार के तहत चैटबॉट के माध्यम से बातचीत कर मतदाता निर्वाचन सेसंबंधित विभिन्न जानकारियां जैसे मतदाता सूची में नाम दर्ज है या नहीं, मतदाता सूची में नामजुड़वाने के तरीके, उसमें लगने वाले दस्तावेज आादि निर्वाचन से जुड़ी महत्वूपर्ण जानकारियांप्राप्त कर सकते हैं। यह हिंदी और अंग्रेजी दोनों भाषाओं में 24 घंटे उपलब्ध है।व्हाट्सएप चैटबॉट व्हाट्सएप चैटबॉट ceomadhyapradesh.nic.in पर उपलब्ध है। नागरिकवेबसाइट पर जाकर आसानी से व्हाट्सएप चैटबॉट से जुड़ सकते हैं।
व्हाट्सएप चैटबॉट से वेबसाइट के साथ ही मतदाता क्यूआर कोड के माध्यम से भीसीईओ एमपी के व्हाट्सएप चैटबॉट से आसानी से जुड़ सकते हैं। इसके लिए मतदाताओं कोक्यूआर कोड स्कैन कर लिंक पर क्लिक करना होगा। क्लिक करते ही सीईओएमपी के नाम सेवैरीफाइड व्हाट्सएप पेज ओपन होगा। क्यूआर कोड भी ceomadhyapradesh.nic.in वेबसाइट पर उपलब्ध है।

====================

 

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
WhatsApp Icon
Whatsapp
ज्वॉइन करें
site-below-footer-wrap[data-section="section-below-footer-builder"] { margin-bottom: 40px;}