समाचार मध्यप्रदेश मंदसौर 05 नवंबर 2023

/////////////////////////////////
बुजुर्ग मतदाताओं ने निर्वाचन पाठशाला में आकर दिखाया उत्साह
मंदसौर 4 नवम्बर 23/ विधानसभा निर्वाचन 2023 के अंतर्गत मंदसौर जिले के डाईट परिसर में
संचालित निर्वाचन पाठशाला का आयोजन किया गया जिसमें में बुजुर्ग मतदाताओं ने चुनाव संबंधी जानकारी
को बड़े उत्साह के साथ जाना। निर्वाचन पाठशाला प्रभारी डॉ सुनीता गोधा ने बताया कि सर्वप्रथम बुजुर्ग
मतदाताओं में श्रीमती हीरा श्रीवास्तव, श्रीमती सरोज माथुर, श्रीमती शांता दुबे, श्रीमती सोहन देवी टेलर का
जिला शिक्षा अधिकारी सुश्री टेरेसा मिंज ने माला पहनाकर स्वागत किया। जिला शिक्षा अधिकारी ने मंदसौर
जिले के युवा, बुजुर्ग मतदाताओं से शत प्रतिशत मतदान करने का आह्वान एवं अपील की। बुजुर्ग मतदाताओं
ने पाठशाला में बने सेल्फी पॉइंट पर अपने फोटो भी खिंचवायें एवं अपने अन्य साथियों से भी शत-प्रतिशत
मतदान करवाने का संकल्प लिया। पाठशाला में पहली बार मतदान करने वाले युवा मतदाता भी प्रतिदिन
निर्वाचन पाठशाला में आकर अपनी जिज्ञासा का समाधान कर रहे हैं। निर्वाचन पाठशाला में मास्टर ट्रेनर
अजय चेलावत, स्वदेश श्रीवास्तव, अलका अग्रवाल, दिलीप मुजावदिया प्रतिदिन विभिन्न विभागों से आए
मतदान कराने वाले कर्मचारियों को भी निर्वाचन संबंधी प्रशिक्षण प्रतिदिन प्रदान कर रहे हैं।
==================
रैक प्वाइंट से सभी केंद्रों को बराबर खाद मिले : आयुक्त श्री गोयल
आयुक्त उज्जैन संभाग की अध्यक्षता में खाद की समीक्षा बैठक संपन्न
मंदसौर 4 नवंबर 23/ आयुक्त उज्जैन श्री संजय गोयल की अध्यक्षता में कलेक्टर चेंबर में खाद को
लेकर समीक्षा बैठक आयोजित की गई। बैठक के दौरान निर्देश दिए गए की रैक पॉइंट से खाद वितरण के
सभी केंद्रों को बराबर खाद मिले। इस बात का विशेष तौर पर ध्यान रखा जाए। इसके साथ ही स्टॉक की
लगातार मॉनिटरिंग की जाए। आवश्यकता को ध्यान में रखते हुए और अतिरिक्त काउंटर भी खोल सकते हैं।
किसी भी क्षेत्र में खाद वितरण को लेकर कोई समस्या न रहे। पुलिस किसानों के साथ सहयोगात्मक
व्यवहार रखें। इस बात का विशेष तौर पर ध्यान रखा जाए। पीओएस मशीन पर्याप्त मात्रा में रखें। रिजर्व
मशीन भी होनी चाहिए। खाद सेंटर पर निगरानी के लिए अधिकारी लगाए जाए। बैठक के दौरान कलेक्टर
श्री दिलीप कुमार यादव, पुलिस अधीक्षक श्री अनुराग सुजानिया, अपर कलेक्टर श्री विशाल सिंह चौहान,
किसान एवं खेती कल्याण से जुड़े विभागों के अधिकारी मौजूद थे।
=====================
दिव्यांग एवं 80 वर्ष से अधिक आयु एवं दिव्यांग मतदाताओं की सुविधाओं हेतु घर-घर वोटिंग हेतु प्रशिक्षण का हुआ आयोजन
मंदसौर 4 नवम्बर 23/ भारत निर्वाचन आयोग द्वारा मध्यप्रदेश विधानसभा निर्वाचन-2023 में
80 वर्ष या इससे अधिक आयु के वरिष्ठ और दिव्यांग मतदाताओं को घर पर ही मतदान की सुविधा प्रदान
किये जाने हेतु कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री दिलीप कुमार यादव के निर्देशानुसार जिले के
शासकीय अधिकारी एवं कर्मचारियों जिन्हें डाक मतपत्र कार्य हेतु दायित्व कुशनलतापुर्वक संचालन हेतु
प्रशिक्षण कार्यक्रम शासकीय महाविद्यालय के कुशाभाउ ठाकरे आटिडोरियम में जिले के मास्टर ट्रेनर्स डॉ. जे.के.
जैन एवं अन्य सहायक मास्टर ट्रेनर्स के द्वारा प्रशिक्षण दिया गया।
प्रशिक्षण में बताया गया कि में 80 वर्ष या इससे अधिक आयु के मतदाताओं और दिव्यांग मतदाताओं
को घर से मतदान करने की सुविधा के विकल्प को चुनने के लिए घर-घर जाकर निर्धारित फॉर्म 12-डी
भरवाए गए हैं। उनकी सूचियॉं तैयार हो गई हैं इन मतदाताओं के घर-घर जाकर सुरक्षा और गोपनीयता के
साथ मतदान प्रक्रिया सम्पन्न कराई जाना हैं जिसके लिऐ प्रत्येक विधानसभा में दल गठित किए गए हैं। इन
दलों द्वारा 06 से 09 नवम्बर में घर-घर जाकर चिन्हित 80 वर्ष या इससे अधिक आयु एवं दिव्यांग
मतदाताओं का मतदान कराया जायेगा। जिसके लिये सभी अपनी तैयारियॉं पूर्ण कर लें, घर-घर डाक
मतपत्र के द्वारा मतदान करवाने की सारी सुविधाओ का सारा प्रोग्राम बना लें। सूची अनुसार चिन्हित 80
वर्ष इससे अधिक आयु एवं दिव्यांग मतदाताओं को डाक मतपत्र के द्वारा मतदान कराने के पहले उनकी
आवश्यक दस्तावेजों से पहचान जरूर करें उसके उपरान्त उन्हें नमूना डाक मतपत्र से समझाये उसके
उपरान्त उन्हें मतदान करवायें। मतदान करवाते समय निर्वाचन आयोग द्वारा दिये गये निर्देशों 100
मीटर वाला नियम का पालन अवश्यक रूप से करें जिससे की आदर्श आचार संहिता का उल्लघंन न हों।
किसी भी अव्यवस्थाओें के संबंध में नोडल अधिकारी से सम्पर्क कर तुरन्त निर्णय लें । डाक मतपत्र
करवाते समय गोपनियता का विशेष ध्यान रखा जायें।
प्रशिक्षण में भारत निर्वाचन आयोग द्वारा जारी किये गये डाक मतपत्र हेतु फार्म 12(क) एवं डाक
मतपत्र के प्रारूप एवं लिपाफे 13(ग),13(क)13(ख) के बारे में समझाया गया। विशेष रूप निर्वाचन आयोग
के दिशा-निर्देशानुसार पूरी गोपनीयता और सुरक्षा के साथ डाक मतपत्र द्वारा मतदान प्रक्रिया सम्पन
करावें। प्रशिक्षणार्थीयों को बताया गया कि उन्हें एआरओ द्वारा रूत चार्ट दिया जायेगा उसी के अनुसार
घर-घर वोटिंग करवायें प्रत्येक मतदाता की घर पर ही वोटिंग करवायें । प्रशिक्षण के अंत में मास्टर ट्रेनर
द्वारा सभी प्रशिक्षणार्थियों के मन में चल रही शंकाओं का समाधान किया।
=========================
महिलाओं ने हाथों पर मेहंदी बनाकर मतदाताओं को किया जागरूक
मंदसौर 4 नवम्बर 23/ भारत निर्वाचन आयोन के तहत जिले में स्वीप गतिविधियों का संचालन
जोरो से चल रहा हैं जिसके के तहत जिले में मतदाताओं को मतदान के लिए प्रेरित किये जाने हेतु जिले की
जागरूक महिलाओं ने अपने हाथों पर मेंहदी बनाकर प्रत्येक मतदाताओं को मतदान हेतु जागरूकता कार्यक्रम
आयोजित किए जा रहे हैं। अपने हाथों पर मेंहदी बनाकर यह संदेश दिया जा रहा हैं, कि ‘’मैं-हम-सब वोट
करेंगे, वोट देंगे।‘’ इस प्रकार के संदेश भी लिख रही है। इस कार्य में महिला मतदाताओं के द्वारा भी विशेष
रूचि ली जा रही है। साथ ही सभी लोग आपस में जागरूक हो रही रहे हैं, और अन्य लोगों को भी मतदान के
लिये अपील कर रहें हैं।
======================
पोस्टर प्रतियोगिता के माध्यम से मतदाताओं को किया जा रहा हैं जागरूक
मंदसौर 4 नवम्बर 23/ कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री दिलीप कुमार यादव के निर्देशन
में जिले में मतदाता जागरूकता की विभिन्न गतिविधियॉं आयोजित की जा रही हैं जिसके तहत
महिला मतदाताओं द्वारा गांव में पोस्टर प्रतियोंगिता आयोजित कर मतदाताओं को मतदान के लिये
जागरूक किया जा रहा हैं पोस्टरों में मतदान के नारे लिखे गये ‘’सारे काम छोड़ दो सबसे पहले वोट
दो’’ वोट मेरा अधिकार इसे न करें बेकार इत्यादि लिखकर युवा मतदाताओं को मतदान के लिये प्रेरित
किया एवं शतप्रतिशत मतदान हेतु शपथ ली।
==========================
चुनाव प्रचार-प्रसार की सतत मॉनिटरिंग की जा रही
विज्ञापन, पेड न्यूज और फेक न्यूज पर 24 घंटें रखी जा रही नजर
मंदसौर 4 नवंबर 23/ विधानसभा निर्वाचन 2023 के दौरान इलेक्ट्रॉनिक प्रिंट, डिजीटल और
सोशल मीडिया में पेड न्यूज की मॉनिटरिंग के लिए जिला पंचायत पर जिला स्तरीय मॉनिटरिंग सेल
बनाया गया है। इस में पेड न्यूज की मॉनिटरिंग के लिए तीन पालियों में अधिकारी-कर्मचारियों की
ड्यूटी लगाई गई है। पेड न्यूज की मॉनिटरिंग के लिए सुबह 6 बजे से दोपहर 2 बजे तक, दोपहर 2 बजे
से रात 10 बजे तक और तृतीय पाली में रात 10 से सुबह 6 बजे तक की ड्यूटी लगाई गई है। यह
अधिकारी-कर्मचारी टीवी तथा स्थानीय केबल एवं न्यूज प्रसारित विज्ञापनों एवं चुनाव आचार संहिता
के उल्लंघन संबंधी सतत मॉनिटरिंग करेंगे। इस सेल में लगातार टेलीविजन, सोशल मीडिया और प्रिंट
मीडिया में प्रकाशित और प्रसारित होने वाले विज्ञापनों, समाचारों और फेक न्यूज़ तथा सभी
राजनीतिक समाचारों की मॉनिटरिंग कर रहे है।
=================================
जिले में 1500 मेट्रिक टन यूरिया वर्तमान में उपलब्ध हैं : कलेक्टर
आगामी 2 दिन बाद 8 हजार 700 मीट्रिक टन यूरिया जिले में उपलब्ध रहेगा
मंदसौर 4 नवंबर 23/ कलेक्टर श्री दिलीप कुमार यादव ने किसानों से अपील की है कि जिले में यूरिया
की कोई कमी नही है। सहकारी समिति और नगर विक्रय केंद्र से लगातार विक्रय किया जा रहा है। किसान
भाई केंद्रों पर अनावश्यक रूप से परेशान न हो। मंदसौर जिले में यूरिया की आज की उपलब्धता 1500 मेट्रिक
टन है। कल तक यह उपलब्धता 1800 मीट्रिक टन हो जायेगी एवं इसके बाद 3200 और 2700 एवं 1000
मीट्रिक टन यूरिया और आ रहा है। इस प्रकार आगामी 2 दिन बाद जिले में 8 हजार 700 मीट्रिक टन यूरिया
जिले में उपलब्ध रहेगा। इस प्रकार 8700 मेट्रिक टन यूरिया आगामी दिनों में और आने से कुल उपलब्धता 10
हजार 200 मीट्रिक टन से अधिक हो जाएगी। इसलिए किसान भाई किसी प्रकार की चिंता ना करें।
==========================
ग्राम पंचायत दलोदा के प्लंबर श्री कैथवास की सेवा समाप्त की गई
मंदसौर 4 नवंबर 2023/ सहायक नोडल अधिकारी शिकायत ने बताया कि सीविजिल पोर्टल पर ग्राम
पंचायत दलौदा चौपाटी के अस्थाई कर्मचारी श्री अनिल कैथवास, प्लंबर की आचार संहिता के उल्लंघन की
शिकायत प्राप्त हुई थी। प्राप्त शिकायत की जांच करवाई गई। जिसमें उनके द्वारा आचार संहिता का उल्लंघन
पाया गया। कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी के आदेशानुसार ग्राम पंचायत दलोदा श्री अनिल कैथवास
प्लंबर की सेवा समाप्त की गई l
======================
15 नवंबर की शाम 6 बजे से 17 नवंबर मतदान समाप्ति तक रहेगा शुष्क दिवस
मंदसौर 4 नवंबर 23/ विधानसभा निर्वाचन 2023 के तहत 17 नवंबर को होने वाले मतदान को
दृष्टिगत रखते हुए कलेक्टर एवं जिला दंडाधिकारी श्री दिलीप कुमार यादव ने 15 नवंबर को शाम 6 बजे से
17 नवंबर को मतदान समाप्ति तक शुष्क दिवस घोषित किया है। शुष्क दिवस अवधि के दौरान जिले की
समस्त कम्पोजिट मदिरा दुकानें, मदिरा गोदाम, रेस्टोरेंट बार (एफ. एल.-2), पर्यटन बार ( एफ.एल.-2-
कक) होटल बार (एफ. एल -3), वाईन आउटलेट एवं देशी मदिरा स्टोरेज भंडागार को पूर्णत: बंद रखा
जाकार क्रय- विक्रय प्रतिबंधित किया जाता है।
=====================
प्रमाणीकरण समय सीमा
मंदसौर 4 नवम्बर 23/ पंजीकृत राजनीतिक दल अभ्यर्थी के द्वारा प्रस्तावित प्रसारण की कम से कम 3
दिन पूर्व आवेदन करना होगा तथा निराकरण आवेदन प्राप्ति के 2 दिन के अंदर करके देना होगा वहीं दूसरी
तरफ गैर पंजीकृत राजनीतिक दल या अन्य व्यक्तियों के द्वारा आवेदन प्रस्तावित प्रसारण के कम से कम 7 दिन
पूर्व आवेदन देना होगा तथा निराकरण यथाशीघ्र करना होगा।
यदि विज्ञापन किसी अन्य व्यक्ति द्वारा जारी कराया गया है तो वह यह शपथ लेगा कि यह राजनीतिक
दल या अभ्यर्थी के लाभ के लिए नहीं है या उनके द्वारा प्रायोजित जारी या भुगतान नहीं किया गया है तथा
यह कि उक्त विज्ञापन किसी राजनीतिक दल या किसी अभ्यर्थी द्वारा आयोजित या अधिकृत या खरीदा गया
नहीं है साथ ही यह भी शपथ पत्र देना होगा कि उक्त विज्ञापन के प्रकाशन से विवादित होने की स्थिति में
संपूर्ण जवाबदारी आवेदक की होगी ।
======================
इलेक्ट्रॉनिक मीडिया पर मतदान के आखिरी 48 घंटे की अवधि के दौरान विज्ञापन पर पूर्णतः रोक
मंदसौर 4 नवम्बर 23/ आरपी अधिनियम 1951 धारा 126 किसी भी निर्वाचन क्षेत्र में मतदान के
समापन के आखिरी 48 घंटे की अवधि के दौरान टेलीविजन या इसी तरह के उपकरण के माध्यम से किसी भी
चुनाव मामले को प्रसारित करने पर रोक लगाती हैं धारा 126 के उपयुक्त प्रावधानों का उल्लंघन पर 2 साल
की अवधि कारावास या दंड या दोनों हो सकते हैं।
=================
शा.बा.उ.मा.वि. क्र. 2 में विद्यार्थियों को पुरस्कार का वितरण किया
जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में जिला शिक्षा अधिकारी सुश्री टेरेसा मिंज ने कहा कि पुरस्कार से प्रेरणा मिलती है तथा प्रोत्साहन मिलता है। आपने जीवन में सफलता प्राप्त करने हेतु कुछ महत्वपूर्ण सूत्रों का मंत्र भी बताया।
इस अवसर पर रिटायर्ड जज श्री रघुवीरसिंह चुंडावत, जिला क्रीड़ा अधिकारी श्री बारीवाल उपस्थित भी थे। इसमें विद्यालय में हुई विभिन्न गतिविधियों में सफलता प्राप्त करने वाले प्रतिभावान विद्यार्थियों को अतिथियों के द्वारा पुरस्कार प्रदान किए गए और विद्यालय परिवार द्वारा पुरुस्कार प्राप्त विद्यार्थियों को उज्ज्वल भविष्य की शुभकामनाएं दी गई । संचालन श्रीमती कीर्ति सक्सेना ने किया व आभार प्रदर्शन विद्यालय के प्राचार्य धर्मपाल सिंह देवड़ा ने दिया।
पार्टी का काम ताकत के साथ करने के निर्देश
मंदसौर । मध्यप्रदेश कांग्रेस कमेटी की उपाध्यक्ष एवं मंदसौर प्रभारी श्रीमती अर्चना जायसवाल ने एक प्रेस नोट के माध्यम से बताया कि विगत दिनों सोशल मीडिया के माध्यम से पिछड़ा वर्ग प्रकोष्ठ के अध्यक्ष दीपकसिंह चौहान व उनके समर्थन में अन्य साथियों ने अपने पदों से जो इस्तीफे दिये थे, उन सभी को प्रदेश कांग्रेस कमेटी ने अस्वीकार कर दिया है।
श्रीमती जायसवाल ने कहा कि दीपक सिंह अपने पद पर यथावत बने रहेंगे और कुछ अन्य साथियों के जो भी इस्तीफे दिए थे, वे भी अपने पदों पर यथावत रहेंगे।
श्रीमती जायसवाल ने सभी को कांग्रेस के पक्ष में प्रचार करने एवं प्रत्याशियों को जिता कर कमलनाथ जी को पुनः: मुख्यमंत्री बनाने के लिए लगातार काम करने का निर्देश जारी किया है।
उपरोक्त जानकारी संगठन मंत्री राजेश रघुवंशी ने प्रदान की है।
दलौदा में स्वर्णकार समाज की मीटिंग में स्वर्णकला बोर्ड सदस्य अजय सोनी ने कहा
श्री अजय सोनी ने कहा कि कोरोना के विषम परिस्थितियों के बावजूद रोज 18 घंटे काम कर समाज के हर वर्ग, जाति, किसानों, माताओं, बहनों, बेटे बेटियों सभी के लिये शिवराजसिंह सरकार ने ऐतिहासिक कार्य किया है। मध्यप्रदेश के इतिहास में वह पहले मुख्यमंत्री है जिन्होंने हमारे स्वर्णकार सोनी समाज की महापंचायत सीएम हाउस में आयोजित की और हमारे समाज के उत्थान हेतु हमारे सरकार को सरकारी मान्यता देते हुए मध्यप्रदेश स्वर्णकला बोर्ड का गठन किया गया । आपने कहा कि भाजपा सरकार ने प्रदेश का चहुंमुखी विकास किया है। मंदसौर के वरिष्ठ विधायक यशपालसिंह सिसौदिया ने मंदसौर विधानसभा में कई विकास की योजनाएं शुरू की है। दलौदा में कॉलेज, मंदसौर में मेडिकल कॉलेज बनाये हैं। खेलों को बढ़ाने हेतु अनेक सुविधाएं उपलब्ध कराई हैं। आपने सभी समाजबन्धुओं से मतदान करने तथा यशपालसिंह सिसौदिया को विजय बनाने की अपील की।
इस अवसर पर दलौदा स्वर्णकार समाज अध्यक्ष घनश्याम सोनी, सराफा अध्यक्ष मनोहरलाल सोनी, डॉ. मुकेश सोनी, महेश सोनी आकोदड़ा वाला, आयुष सोनी, राजेश अडानिया, प्रदीप सोनी चक मंदसौर, राजेश सोनी, मुकेश सोनी पत्रकार, सुनील सोनी, अरविन्द सोनी, अनिल सोनी, निलेश सोनी, पवन सोनी, दीपक सोनी, संजय सोनी, महेश सोनी, सुनील सोनी, राजू सोनी, अर्पित सोनी, पंकज सोनी, अमित सोनी, सुरेश सोनी सहित बड़ी संख्या में स्वर्णकार बंधु उपस्थित थे। कार्यक्रम का संचालन डॉ. मुकेश सोनी ने किया। आभार मनोहरलाल सोनी ने माना।