मल्हारगढ़ विधानसभा में छः सौ करोड़ कि सड़कें बनाई -जगदीश देवड़ा

/////////////////////////
पिपल्या जौधा (मानसिंह डांगी) मल्हारगढ़ विधानसभा के बुढ़ा मंडल क्षेत्र के रणायरा, नापाखेड़ा, पिपल्या जौधा,मे वित्तमंत्री जगदीश देवड़ा ने जनसंपर्क किया जिसमें बताया कि मल्हारगढ़ विधानसभा में 2008 के बाद 600 सौ करोड़ कि सड़कें बनाई, कालेज बनाए, हास्पिटल बनाए पुलिया बनाई कांग्रेस को कोसा कि कांग्रेस ने जनता के लिए विकास नहीं किया बल्कि अपना विकास किया अटल बिहारी वाजपेई ने काम किया उसके बाद फिर नरेंद्र मोदी ने काम किया कांग्रेस ने सिर्फ घोटाले किए आयुष्मान कार्ड से हजारों लोगों के लाखो का ईलाज मुफ्त में किया यह गरीब आदमी के लिए बहुत काम कि योजना है पर कांग्रेस कि राजस्थान सरकार इस कार्ड को मान्य नहीं कर रही है क्योंकि उन्हें मोदी जी कि सरकार से जलन हो रही है जबकि मोदी जी ने यह योजना हिंदुस्तान के हर व्यक्ति के लिए योजना चलाई है इसमें कोई भेद भाव नहीं है पर कांग्रेस को इससे भी एलर्जी है सभा को सम्बोधित करते समय सेंकड़ों भाजपा के कार्यकर्ता उपस्थित थे।