टोक सिंह ने टिकट की आस में 60 लाख रुपये से अधिक खर्च,टिकिट भी नहीं मिली

===================
डिंडौरी- पिछले दस सालों का ब्यौरा देते हुए टोक सिंह ने बताया कि उन्होंने टिकट की आस में 60 लाख रुपये से अधिक खर्च कर दिया। उन्होंने बताया कि वे चार बार कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष कमलनाथ से भी मिल चुके हैं। उन्होंने भी आश्वासन दिया था। बता दें कि कांग्रेस ने विधायक भूपेंद्र मरावी पर एक बार फिर से दांव लगाया है। उन्होंने अपना पर्चा भी दाखिल कर दिया।
टोक सिंह ने कहा कि कांग्रेस के बड़े नेताओं ने मुझे शहपुरा विधानसभा से टिकट देने का बड़ा आश्वासन दिया था। उन्हीं के कहने पर मैंने प्राचार्य पद से इस्तीफा दिया था। न तो मुझे टिकट मिली और न ही मेरी नौकरी बची। मैं सड़क पर आ गया हूं। मेरे बच्चे बाहर पढ़ते हैं। मेरे साथ गलत हुआ है। मैं चुनाव तो जरूर लडूंगा। अबतक मैं लगभग 60 लाख रुपये खर्च कर चुका हूं।