समाचार मध्यप्रदेश नीमच 04 नवंबर 2023

===========================
दिव्यांगजनों ने सांकेतिक भाषा में ली मतदान करने की शपथ
नीमच 3 नवंबर 2023 सामाजिक न्याय विभाग एवं जिला दिव्यांग पुनर्वास केंद्र द्वारा डे-केयरसेन्टर पर वरिष्ठजन श्रवण बाधित दिव्यांग जनों का पुष्पहार पहना कर सम्मान किया जाकरमतदान के संबंध में सभी वरिष्ठ जनों को शपथ दिलाई गई। वरिष्ठ जनों द्वारा मतदान करनेके संबंध में अपील की गई हैं तथा श्रवण बाधित दिव्यांग जनों द्वारा सांकेतिक भाषा में शपथली गई है।
==========================
महिला मतदान प्रतिशत बढाने के लिए मतदाता जागरूकता कार्यक्रम सम्पन्न
नीमच 3 नवंबर 2023, विधानसभा निर्वाचन 2023 के तहत जिला कलेक्टर एवं जिला निर्वाचनअधिकारी श्री दिनेश जैन एवं जिला स्वीप नोडल अधिकारी श्री गुरूप्रसाद के मार्गदर्शन में जनपदपंचायत मनासा अंतर्गत कम्युनिकेशन प्लान में आर-1 के प्रशिक्षण के दौरान वुमन वोटर रन कीगतिविधि आयोजित की गई एवं शतप्रतिशत मतदान हेतु शपथ दिलाई गई। इस मौके परएसडीएम श्री पवन बारिया, सीईओ जनपद श्री अरविंद डामोर एवं श्री गोपाल कृष्ण परिहार एवंआजीविका मिशन के कर्मचारियो ने सहभागिता की। साथ ही ग्राम पंचायत जन्नौद,चिकलीब्लाक, धाकडखेडी, दुधलाई, बालागंज, शेषपुर, बुझ, भाटखेडीखुर्द में वुमन वोटर रन मतदाता जागरूकता अभियान चलाया गया।
=======================
ऑब्जर्वर श्री जावले व्दारा विभिन्न मतदान केंद्रो का निरीक्षण
नीमच 3 नवंबर 2023 भारत निर्वाचन आयोग द्वारा विधानसभा निर्वाचन 2023 के लिए नियुक्त जनरल
ऑब्जर्वर श्री किशन नारायण राव जावले ने शुक्रवार को नीमच विधानसभा क्षेत्र के विभिन्न मतदानकेंद्रों का निरीक्षण कर, मतदान केंद्रों पर उपलब्ध एएमएफ सुविधाओं का जायजा लिया और संबंधितअधिकारियों का आवश्यक निर्देश भी दिए।
प्रेक्षक श्री जावले ने नीमच विधानसभा क्षेत्र के ग्राम कनावटी में मतदान केंद्र क्रमांक 129 व 130 का निरीक्षण कर, सुव्यवस्थित मतदान के लिए उपलब्ध सुविधाओं का जायजा लिया।
========================
मतदाता जागरूकता वाहन रैली आयोजित कर मतदाता जागरूकता की शपथ दिलाई
नीमच 3 नवम्बर 2023, नीमच में मतदाता जागरूकता अभियान अंतर्गत कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन
अधिकारी श्री दिनेश जैन एवं स्वीप नोडल अधिकारी श्री गुरुप्रसाद के मार्गदर्शन में शुक्रवार को आरसेटी
संस्थान नीमच मे म.प्र.राज्य ग्रामीण आजीविका मिशन व्दारा मतदाता जागरूकता वाहन रैली का
आयोजन कर मतदाता जागरूकता शपथ दिलाई गई।
=================
डाक मतपत्र से मतदान के संबंध में प्रशिक्षण सम्पन्न
नीमच 3 नवंबर 2023 कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री दिनेश जैन की अध्यक्षता में शुक्रवार
को कलेक्टोरेट सभाकक्ष नीमच में विधानसभा निर्वाचन 2023 के तहत डाक मतपत्र से मतदान के संबंध
में प्रशिक्षण आयोजित किया गया। इस प्रशिक्षण में एनएलएमटी डॉ.राजेश पाटीदार एवं मास्टर ट्रेनर श्री
मनोज जैन ने डाक मतपत्र के संबंध में आयोग द्वारा जारी महत्वपूर्ण निर्देशों की विस्तार से जानकारी
दी। इस प्रशिक्षण में डाक मतपत्र (पीबी)का डिजाईन,प्रपत्र 12 या 12 एआरओ को आवेदन करने की
समय सीमा, मतदान की प्रक्रिया एवं सुविधा के बारे में विस्तार से प्रजेटेशन के माध्यम से जानकारी
दी।
प्रशिक्षण में फेसीलेशन सेन्टर की टीम, फेसीलेशन सेन्टर का संचालन, समय एवं अवधि, अभ्यर्थियों
प्रतिनिधियों की उपस्थिति, निवारक निरोध, सेवा मतदाता, विशेष मतदाताओं के डाक से डाक मतपत्रों की
प्राप्ति फेसीलेशन सेन्टर, पर डाले गये डाक मतपत्रों का प्रतिदन का लेखा एवं भण्डारण एवं डाक मतपत्रों
को गणना केन्द्र पर भेजने संबधी सभी महत्वपूर्ण बिन्दुओं पर विस्तार से प्रशिक्षण दिया गया। इस
मौक पर संयुक्त कलेक्टर श्री राजेश शाह एवं अन्य जिला अधिकारी तथा सभी तहसीलदार , नायब
तहसीलदार उपस्थित थे।
===============================
मतदान के दिन ड्यूटी में होने पर 4 विभागों के शासकीय सेवक डाक मतपत्र से कर सकेंगे मतदान
नीमच 3 नवंबर 2023, मतदान के दिन ड्यूटी में होने पर 4 विभागों के शासकीय सेवकों को डाक
मतपत्र से मतदान की सुविधा मिलेगी। मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी श्री अनुपम राजन ने बताया,
कि मध्यप्रदेश विधानसभा निर्वाचन 2023 की मतदान तिथि 17 नवम्बर 2023 को अत्यावश्यक
सेवाओं में कर्त्तव्यस्थ होने के कारण 4 विभागों के शासकीय सेवक डाक मतपत्र से मतदान कर
सकेंगे।
भारत निर्वाचन आयोग द्वारा इस आशय की अधिसूचना भी जारी कर दी गई है। जारी
अधिसूचना के अनुसार मतदान के दिन ड्यूटी पर होने के कारण अपने निर्धारित मतदान केंद्र
पर उपस्थित होने में सक्षम नहीं होंगे। ऐसे शासकीय सेवक डाक मतपत्र से मतदान करने के
लिये पात्र होंगे। अत्यावश्यक सेवाओं में कार्यरत लोक स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग,
चिकित्सा शिक्षा विभाग, गृह विभाग (अग्निशमन सेवाएँ) और ऊर्जा विभाग शामिल है।
==================
सी-विजिल एप से मिलने वाली शिकायतों का 100 मिनट में निराकरण
नीमच 3 नवंबर 2023, म.प्र.विधानसभा निर्वाचन 2023 में निर्वाचन संबंधी शिकायतों के त्वरित
एवं प्रभावी निराकरण के लिए भारत निर्वाचन आयोग द्वारा सी-विजिल मोबाइल ऐप तैयार
कराया गया है। इस ऐप के माध्यम से कोई भी नागरिक निर्वाचन में आदर्श आचरण संहिता के
उल्लंघन संबंधी किसी भी घटना का फोटो-वीडियो तैयार कर अपनी शिकायत भेज सकता है।
प्राप्त शिकायत की त्वरित जांच कर तत्काल कार्रवाई की जाएगी। आदर्श चुनाव आचरण
संहिता के लागू होते ही यह ऐप सक्रिय हो गया है। शिकायत मिलते ही 100 मिनट के अंदर उस
शिकायत का निराकरण किया जा रहा है। कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री दिनेश
जैन ने सभी नागरिकों से अपील की है, कि कोई भी व्यक्ति सी-विजिल एप पर शिकायत दर्ज
करा सकता है। इसके लिये मोबाइल से फोटो और वीडियो बनाकर शिकायत को एप पर शेयर
करना होता है।
=====================
निर्वाचन आयोग के आर्ब्जवर श्री जावले एवं श्रीमती जे.विजयारानी का नीमच आगमन हुआ
नीमच 3 नवंबर 2023, केन्द्रीय निर्वाचन आयोग नईदिल्ली द्वारा विधानसभा निर्वाचन-2023 के तहत
नीमच जिला के लिए विधानसभा क्षेत्र 228-मनासा व 229-नीमच के लिये श्री किशन नारायणराव जावले
(आईएएस 2011 बैच) मोबाईल नंबर 6268020690 तथा 230-जावद के लिये श्रीमती जे.विजया रानी
(आईएएस 2013 बैच) मोबाईल नंबर 6260330624 को ऑब्जर्वर नीमच जिले में आगमन हो गया है।
प्रेक्षकगण खोर स्थित सुखानन्द गेस्ट हाऊस में आवास कर रहे है। श्री किशन नारायणराव जावले के
लाईजनिंग अधिकारी श्री आर.एन.व्यास(जिला आबकारी अधिकारी) मोबाईल नम्बर-9907126655, तथा
श्रीमती जे.विजयारानी के लाईजनिंग अधिकारी श्री ए.एस.मोरे महाप्रबंधक उद्योग मोबाईल नम्बर-
7000146304 है। प्रेक्षक श्री जावले एवं श्रीमती जे.विजयारानी प्रातः 9 से 11 बजे तक आगन्तुकों से भेंट
के लिये उपलब्ध रहेंगे।
इसके साथ ही भारतीय राजस्व सेवा वर्ष 2008 बैच के अधिकारी श्री बालाकृष्णन एस. मोबाईल
नंबर-7725819893 को विधानसभा क्षेत्र 229-नीमच व 230-जावद के लिये व्यय प्रेक्षक एवं भारतीय
राजस्व सेवा वर्ष 2008 बैच के अधिकारी श्री अरूण कुमार मोबाईल नंबर- 9691890663 विधानसभा क्षेत्र
228-मनासा के लिये व्यय प्रेक्षक है।
==================
जिला स्तरीय निर्वाचन कंट्रोल रूम
नीमच 3 नवंबर 2023, विधानसभा निर्वाचन-2023 के तहत सूचनाओं के आदान-प्रदान के लिए नीमच में
जिला स्तरीय कंट्रोल रूम स्थापित किया गया है। कंट्रोल रूम का टोल फ्री नम्बर-1950 और दूरभाष
नम्बर-07423-257566 है। निर्वाचन संबंधी सूचनाएं उक्त नम्बरों पर दर्ज की जा सकती है। यह
कंट्रोल रूम 24 घंटे कार्यरत है।
===================
आरोपी विजेश के विरूद्ध रा.सु.का. की कार्रवाही-निरोध मे लेने का आदेश
नीमच 3 नवंबर 2023, कलेक्टर एवं जिला दण्डाधिकरी श्री दिनेश जैन राष्ट्रीय सुरक्षा अधिनियम-
1980 की धारा-3 की उपधारा-(2) के अंतर्गत, आरोपी विजेश पिता गुमान निवासी कड़ी आंत्री थाना
कुकडेश्वर जिला नीमच को तीन माह की अवधि तक निरोध में लिए जाने का आदेश जारी किया गया
है। आरोपी को केन्द्रीय जेल, इंदौर म.प्र. में निरूद्ध रखा जाएगा।
=====================
इलेक्शन बैटन के माध्यम से जावद में मतदाताओं को किया जा रहा जागरूक
नीमच 3 नवंबर 2023, विधानसभा निर्वाचन 2023 के अंतर्गत मतदाता जागरूकता अभियान के तहत
इलेक्शन बैटन के माध्यम से जावद में मतदताओं को आगामी 17 नवंबर 2023 को मतदान केंद्र पहुंचकर,
मतदान करने के लिए जागरूक किया गया।
=========================