सीतामऊ महाविद्यालय के ईएलसी क्लब कि निर्वाचन पाठशाला

सीतामऊ- डॉ. रघुवीर सिंह शासकीय महाविद्यालय सीतामऊ के स्वीप गतिविधि के अंतर्गत तथा महाविद्यालयीन इलेक्ट्रोरल लिट्रेसी क्लब (ELCs) के अंतर्गत निर्वाचन पाठशाला आयोजित की गई l जिसमे स्टाफ और विद्यार्थियों ने इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीन के बारे में जानकारी प्राप्त करते हुए मतदान प्रक्रिया को समझा l इस दौरान निर्वाचन पाठशाला के सदस्य और मेंटर शिक्षक प्रो. गिरीश कुमार शर्मा के द्वारा मतदान प्रक्रिया की पूरी जानकारी प्रदान की गई l साथ ही श्री राकेश जी पाटीदार ने भी वोटिंग प्रक्रिया में मतदान इकाई, विविपेट तथा नियंत्रित नियंत्रक इकाइयों का मतदान प्रक्रिया में भूमिका पर प्रकाश डाला l निर्वाचन पाठशाला के अन्य सदस्यों में श्रीमती हेमलता उपाध्याय, श्रीमती मनीषा कंठाली, सुश्री अनम हाशमी ने भी मतदान प्रकिया की सावधानियां को समझाया l इस दौरान निर्वाचन पाठशाला में उपस्थित महाविद्यालय के प्रत्येक विद्यार्थी ने डमी मतदान करके प्रक्रिया को समझा l इस अवसर पर महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ. डी.के.भट्ट, ईएलसी नोडल अधिकारी डॉ. अमित कुमार पाटीदार, कैम्पस एम्बेसेडर दीपक पोरवाल रानी मालवीय मेंटर शिक्षक डॉ. राजेश कुमार वैष्णव, डॉ.रेखा कुमावत, डॉ.दीपिका रायकवार, डॉ. गणपत माली, डॉ. सुनीता जैन, श्री दिलीप कुमार जायसवाल, सुश्री पूजा चौधरी, सुश्री अश्विनी बेस, सुश्री रानू धाणक, श्री रचित मेहता, श्री अविनाश बसेर , श्री रयान मंसूरी, श्री धर्मेंद्र सिंह, श्री कृष्ण चंद्र जोशी तथा ईएलसी क्लब के सदस्य और महाविद्यालय के विद्यार्थी उपस्थित रहे l