मल्हारगढ़मंदसौर जिलाराजनीति

भाजपा प्रत्याशी श्री देवड़ा ने कई गांवों का जनसम्पर्क कर चुनाव में विजयश्री का आशीर्वाद मांगा

मंदसौर। भाजपा के प्रत्याशी श्री जगदीश देवड़ा ने शुक्रवार को मल्हारगढ़ विधानसभा क्षेत्र के पिपलियामंडी मण्डल के कई गांवों का जनसम्पर्क किया। श्री देवड़ा ने भाजपा के पूर्व जिलाध्यक्ष श्री मानसिंह माच्छोपुरिया, पूर्व नगरपरिषद पिपलियामंडी अध्यक्ष राजू पंडित, पिपलियामंडी मण्डल अध्यक्ष सामंतसिंह शक्तावत, विनोद कोठारी बोतलगंज, पिपलियामंडी नगर परिषद अध्यक्ष प्रतिनिधि सुनील देवरिया, भाजपा नेता उदयराम पाटीदार, भीमसिंह सोनगरा, माणक पोरवाल, महेश पाटीदार, रामनिवास पाटीदार, मनुदेव आर्य आदि के साथ पिपलियामंडी मण्डल के कई गांवों में पहुंचकर क्षेत्र के नागरिकों से चुनाव में विजयश्री होने हेतु आशीर्वाद मांगा। श्री देवड़ा ने जनसम्पर्क की शुरूआत ग्राम बोतलगंज से की। उन्होनंे पूरे गांव में कार्यकर्ताओं के साथ भ्रमण किया। यहां उनका नागरिकों ने पुष्पमाला पहनाकर स्वागत किया। श्री देवड़ा ने ग्राम थड़ोद में भ्ीा कार्यकर्ताआंे के साथ जनसम्पर्क किया तथा चुनाव में विजयश्री होने हेतु आशीर्वाद मांगा। श्री देवड़ा का यहां पुष्पहार पहनाकर ग्रामीणों ने भव्य स्वागत किया। श्री देवड़ा ने ग्राम उजागरिया, काचरिया चन्द्रावत, बाबुखेड़ा, ढिकनिया, हरिपुरा में भी कार्यकर्ताओं के साथ जनसम्पर्क किया।
श्री देवड़ा ने चुनाव जनसम्पर्क के दौरान गांवों में चौपाल पर नागरिको से चर्चा में कहा कि मल्हारगढ़ विधानसभा क्षेत्र में पिछले पांच वर्ष में करोड़ों रू. के विकास कार्य हुए है। पिपलियामंडी व मल्हारगढ़ में नगर परिषद के नवीन भवन बने है। पिपलियामंडी ओवरब्रिज का काम पूर्ण किया गया है। जनपद पंचायत क्षेत्र मल्हारगढ़ एवं मंदसौर में 155 आंगनवाड़ी भवन बनाये गये है। साढ़े बारह करोड़ रू. इन पर खर्च हुए है। 45 सामुदायिक भवन पिछले पांच वर्ष में बने है। पिछले पांच वर्ष में केन्द्र की मोदी व प्रदेश की शिवराज सरकार ने जो काम किये है उससे पूरे मल्हारगढ़ विधानसभाक्षेत्र की तस्वीर बदली है। पिपलियामंडी व मल्हारगढ़ में कॉलेज के बनने से क्षेत्र के विद्यार्थियों को अपने ही क्षेत्र में उच्च शिक्षा पाप्त का अवसर मिला है। भाजपा की सरकार ने जो काम किया है वह जनता के सामने है। कांग्रेस ने क्षेत्र के विकास के लिये क्या किया। 2003 सये पहले जब दिग्विजयसिंह की सरकार थी तब बिजजली सड़क पानी की समस्या थी। गांवों में विकास के लिये धनराशि नहीं आती थी सड़कों के अभाव में नागरिकांें को आवागमन में परेशानी आती थी। कांग्रेस ने केवल झूठे वायदे किये है। विकास कुछ नहीं यिा है। इसलिये  17 नवम्बर को भाजपा की सरकार पुनः बनाने के लिये मतदान करें।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
site-below-footer-wrap[data-section="section-below-footer-builder"] { margin-bottom: 40px;}