खेजड़िया में हुआ जनकल्याणकारी शिविर का आयोजन, विधायक श्री डंग ने किया सड़क का भूमि पूजन

खेजड़िया में हुआ जनकल्याणकारी शिविर का आयोजन, विधायक श्री डंग ने किया सड़क का भूमि पूजन
खेजडिया। शासन की जनकल्याणकारी योजना का लाभ सबको मिले इस को लेकर प्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव के नेतृत्व में भाजपा सरकार द्वारा निरंतर अभियान चलाए जा रहे हैं किसी अंतर्गत ग्राम खेजडिया में जन कल्याणकारी शिविर का आयोजन क्षेत्रीय विधायक हरदीप सिंह डंग जनपद पंचायत अध्यक्ष प्रतिनिधि रोडमल वर्मा उपाध्यक्ष जितेंद्र सिंह चौहान, जनपद सभापति अरविंद सिंह राठौड़ अजा मोर्चा जिलाध्यक्ष अशोक सूर्यवंशी,मंडल अध्यक्ष धनसुख पाटीदार के अतिथि में आयोजित किया गया। इस अवसर पर विधायक श्री डंग ने संबोधित करते हुए कहा कि ग्राम वासियों की मांग थी कि हाई स्कूल की बिल्डिंग जल्द से जल्द इसकी मंजूरी मिली इसके लिए प्रयास किए गए हैं जल्द ही इसकी स्वीकृति मिलेगी।
आयोजन में विधायक श्री डंग जनपद सभापति श्री राठौर एवं अतिथि गणों द्वारा लोक निर्माण विभाग के माध्यम से 2.93 करोड़ कि लागत से बनने वाली खेजड़िया से नयाखेड़ा तक कि सड़क का भूमि पूजन एवं गायत्री परिवार द्वारा पोषित हर्बल गार्डन में जिम , झूले आदि का लोकार्पण किया।
इस अवसर पर अतिथियों का स्वागत सम्मान सरपंच प्रतिनिधि रामचंद्र मालवीय रोजगार सहायक चेतन कला ने किया। शिविर में गांव के नागरिकों की विभिन्न समस्याओं के निराकरण को लेकर विभिन्न विभागों के अधिकारियों द्वारा आवेदन पत्र लेकर समाधान करने का प्रयास किया गया।आयोजन में बड़ी संख्या गांव के नागरिक उपस्थित रहें। कार्यक्रम का संचालन गोविंदराम सांवरा सर ने एवं आभार पंचायत सचिव राधेश्याम सोलंकी ने व्यक्त किया।